Advertisement

ठेले पर Oberoi Hotel, लिखा- दिल्ली में हमारी कोई ब्रांच नहीं है, आनंद महिंद्रा ने शेयर की तस्वीर

Anand Mahindra Latest Post: आनंद महिंद्रा अपने Inspirational Tweet के लिए काफी पॉपुलर हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ट्वीट किया है, जिसकी चर्चा हर व्यक्ति कर रहा है. उन्होंने एक ठेले की तस्वीर पोस्ट की है.

आनंद महिंद्रा ने यह तस्वीर शेयर की है आनंद महिंद्रा ने यह तस्वीर शेयर की है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • आनंद महिंद्रा ने शेयर की है वायरल फोटो
  • ओबेरॉय होटल की शुरुआत की कहानी भी है प्रेरक

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने सोमवार को ऐसा ही एक और ट्वीट किया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल, उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. यह चाय-कॉफी के एक ठेले की वायरल तस्वीर है. इस तस्वीर के साथ ही महिंद्रा ने लिखा है, "बड़ा सपना देखो...#Monday Motivation"

Advertisement

तस्वीर में ऐसा क्या है खास

इस ठेले पर ऊपर में बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, 'Oberoi Hotel.' इस तस्वीर के बीच में लिखा है, "चाय कॉफी." इसके सबसे नीचे में लिखा है, "नोटः- हमारी दिल्ली में कोई ब्रांच नहीं हैं."

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

महिंद्रा के इस पोस्ट काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है, "और इसके (सपना पूरा करने के) लिए काम भी कीजिए...वरना लोग इतना बड़ा सोच लेते हैं कि जिंदगी भर सपना देखने में ही लगा देते हैं."

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अगर आप ओबेरॉय होटल की कहानी पढ़ेंगे...उन्होंने भी कुछ इसी तरह शुरुआत की थी."

फोटोशॉप थी इमेज

महिंद्रा ने वैसे तो लोगों को प्रेरित करने के लिए यह तस्वीर शेयर की थी लेकिन इसी बीच कई यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा है कि महिंद्रा द्वारा शेयर की गई फोटो फोटोशॉप्ड थी. 

Advertisement

इस तरह हुई थी Oberoi Hotels की शुरुआत

राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय ने इस पॉपुलर होटल ग्रुप की शुरुआत की थी. उनका जन्म 15 अगस्त, 1898 को अविभाजित पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ था. वह जब छह माह के थे, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. पहल करने की प्रवृत्ति, रिसोर्स जुटाने की क्षमता और अथक परिश्रम के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के अदम्य माद्दा की वजह से उन्हें अपना कारोबार खड़ा करने में मदद मिली. 

रावलपिंडी में प्राइमरी एजुकेशन हासिल करने वाले ओबेरॉय ने लाहौर से बैचलर डिग्री हासिल की. उन्होंने 1934 में अपनी वाइफ के गहने और अपनी अन्य संपत्तियों को मॉर्गेज करके Clarkes Hotel के रूप में अपनी पहली प्रोपर्टी खरीदी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement