
पंद्रह अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. अगले सप्ताह सोमवार को पूरा देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा. इसे देखते हुए सरकार पहले ही करीब साल भर से पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील की है. इन सबके बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी आज शुक्रवार को तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए. एक तस्वीर के साथ किए गए उनके पोस्ट की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं महिंद्रा
उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनकी सक्रियता देखते बनती है. अक्सर ट्विटर पर उनके पोस्ट वायरल हो जाते हैं और हजारों यूजर्स का अटेंशन खींचने में कामयाब रहते हैं. आनंद महिंद्रा यात्रा से लेकर जीवन दर्शन तक से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं. कई बार वे अपने कॉरपोरेट घराने का प्रचार भी कर जाते हैं. खेलों में काफी दिलचस्पी होने के कारण उनका टाइमलाइन इससे जुड़े अपडेट से भी भरे रहते हैं. ताजा पोस्ट में उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान और 'आजादी के अमृत महोत्सव' को याद किया है.
पोस्टल विभाग को बताया 'देश की धड़कन'
दरअसल मुंबई की पोस्टमास्टर जनरल से आनंद महिंद्रा को तोहफे में राष्ट्रीय झंडा मिला है. आनंद महिंद्रा ने उसी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुंबई की पोस्टमास्टर जनरल स्वाति पांडेय से 'तिरंगा' पाकर सम्मानिक महसूस कर रहा हूं. स्वाति को धन्यवाद, जिन्होंने हमारे डाक विभाग में झंडे को ऊंचा बनाए रखा है. यह अभी भी हमारे देश की धड़कन है!' उन्होंने पोस्ट के साथ में 'आजादी के अमृत महोत्सव' को हैशटैग में इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आया गेस्चर
सोशल मीडिया यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस गेस्चर की खूब सराहना कर रहे हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर बचपन के दिनों को याद करते हुए अपनी बहन के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. महिंद्रा ने अपनी मां और बहन के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे आर्काइव में रक्षाबंधन की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक. यह तस्वीर दिल्ली की है, जिसमें मेरे साथ मेरी बहन राधिका और मेरी मां हैं. मैं जल्दी ही उनके यहां के लिए रवाना होने वाला हूं. मेरी छोटी बहन अनुजा को शाबाशी, जो अभी कोडागु में है लेकिन उसकी राखी अच्छे से समय पर पहुंच गई है. कुछ परंपराएं कभी नहीं समाप्त होती हैं...' उस पोस्ट के बाद भी यूजर्स परंपराओं से जुड़े रहने के लिए आनंद महिंद्रा की तारीफ कर रहे थे.