Advertisement

आनंद महिंद्रा ने दिखाया- माउंट एवरेस्ट का नजारा, आप भी देखिए

Anand Mahindra Latest Tweet: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के टॉप से 360 डिग्री व्यू वाला एक वीडियो पोस्ट किया है.

Anand Mahindra देश के प्रमुख उद्योगपति हैं Anand Mahindra देश के प्रमुख उद्योगपति हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • महिंद्रा के ट्वीट पर लोग जमकर दे रहे रिएक्शन
  • आनंद महिंद्रा ने साथ ही लिखी है प्रेरक पोस्ट

अपने दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर पॉपुलर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के टॉप से 360 डिग्री व्यू वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में चारों ओर पहाड़ियां नजर आ रही हैं और इस पर बर्फ की पतली चादर नजर आ रही है. इसके अलावा कुछ झंडे भी नजर आ रहे हैं. 

महिंद्रा ने ट्वीट में लिखी ये बात

Advertisement

Anand Mahindra ने लिखा है, "माउंट एवरेस्ट के शीर्ष से 360 डिग्री व्यू. कुछ मौकों पर जब आपको कठिन फैसले लेने होते हैं तो आपको यह सोचने में मदद मिलती है कि आप एवरेस्ट पर हैं और वहां से दुनिया की स्पष्ट तस्वीर नजर आ रही होती है. इससे 'बड़ी तस्वीर' को देखना आसान हो जाता है."

360 degree view from the top of Mount Everest. Sometimes, when you have to make hard decisions, it helps to imagine you’re on top of Everest with an unobstructed view of the world. Becomes easier to see the ‘big picture.’
pic.twitter.com/qciTw4L7j4

— anand mahindra (@anandmahindra) April 5, 2022

यूजर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

महिंद्रा के पोस्ट पर विश्वजीत नामक एक यूजर ने लिखा है, "यह वीडियो अलार्मिंग है...इससे पता चलता है कि देर-सबेर ही सही ग्लोबल वॉर्मिंग दस्तक देने वाली है...आखिरकार इंसान पर भी डायनासोर की तरह विलुप्त होने का खतरा होगा."

Advertisement

इससे पहले उन्होंने ये ट्वीट किया था शेयर

आनंद महिंद्रा समय-समय पर काफी इंटरेस्टिंग ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने इससे पहले एक मोपेड पर 37 कुर्सियां ले जा रहे एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर की थी. व्यक्ति ने मोपेड के अगले हिस्से में मैट के ऊपर अपनी पत्नी को बैठा रखा था.
 

— anand mahindra (@anandmahindra) April 3, 2022

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement