Advertisement

घर की छत पर लगाएं ये मशीन, मुफ्त मिलेगी बिजली...Anand Mahindra बोले- बढ़िया है!

ट्यूलिप विंड टरबाइन को काफी कम जगह में भी आसानी से लगाया जा सकता है जिससे घर या ऑफिस की ऊर्जा जरूरतें पूरी की जा सकती हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

आम तौर पर जब हम किसी विंड मिल या पवन चक्की को देखते हैं तो हमें लंबे-लंबे टावर पर घूमते हुए तीन ब्लेड नजर आते हैं. पर टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे विंड टरबाइन भी अब बनाए जा चुके हैं जिन्हें घर या ऑफिस की छत पर भी लगाया जा सकता है.

जी हां, ऐसे ही एक विंड टरबाइन का वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है. इसका नाम है Tulip Wind Turbine. इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है. इसके लिए न तो लंबे टावर और ना ही बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

कई रंगों में आता है Tulip Wind Turbine

इसके दो पंख में से अगर एक पर हवा टकराती है तो ये उसके अंदर से होकर दूसरे पंख को भी घुमाने लगती है. ऐसे में बेहद कम कीमत और लागत में ये ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस कर सकती है. ये कम हवा में भी बिजली उत्पन्न कर सकते है.

इतना ही नहीं ये विंड टरबाइन कई कलर में आता है, यानी आपके होम डेकोर का हिस्सा भी ये बन सकता है. आप अपनी कलर थीम के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं.

आनंद महिंद्रा बोले-इंडिया के लिए बढ़िया

इस विंड टरबाइन का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- मैं अक्सर सोचता हूं कि पारंपरिक टरबाइन के लिए इतनी सारी जमीन और ऊंचाई पर उन्हें लगाना, आखिर कितना सस्टेनबल है? ऊर्जा पैदा करने के कई तरीकों का स्वागत करना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श है. लागत में कम, जगह भी कम घेरे, साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों जगह के लिए उपयोगी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement