Advertisement

ये अंडरवॉटर होटल देखा क्या आपने? Anand Mahindra बोले- यहां मुझे झपकी भी नहीं आएगी...

Anand Mahindra Viral Tweet : महिंद्रा चेयरमैन द्वारा शेयर किया गया इस होटल का वीडियो 30 सेकेंड का है और इसमें Maldives के अंडरवॉटर होटल The Muraka का पूरा टूर कराया गया है. नीले रंग में रंगे नजर आ रहे इस होटल का सुइट लग्जरी और आलीशान दिख रहा है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मालदीव के 'द मुराका' होटल का वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मालदीव के 'द मुराका' होटल का वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक नया पोस्ट (Anand Mahindra Tweet) किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस बार एक लग्जरी होटल का वीडियो पोस्ट किया है, जो पानी के भीतर बना हुआ है. अपनी ट्विटर पोस्ट में उन्होंने इस Underwater Hotel को लेकर अपना डर भी उजागर किया है. इस होटल का एक रात का किराया जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

Advertisement

कैसा दिखता है अडरवॉटर होटल?
आनंद महिंद्रा जिस अंडरवॉटर होटल का वीडियो ट्विटर पर शेयर (Anand Mahindra Tweet Video) किया है, वो अपने आप में पहला ऐसा होटल है, जिसमें आप 180 डिग्री वाले मरीन लाइफ व्यूब का मजा ले सकते हैं. इस होटल का नाम दि मुराका (The Muraka Hotel) है और ये मालदीव (Maldives) में साल 2018 में खोला गया था. ये होटल समुद्र तक से लगभग 16 फीट नीचे बना हुआ है और महंगा पैकेज लेकर ही आप इस होटल की खूबसूरती को देखने के लिए स्टे कर सकते हैं. 

महिंद्रा चेयरमैन द्वारा शेयर किया गया इस होटल का वीडियो 30 सेकेंड का है और इसमें अंडरवॉटर होटल का पूरा टूर कराया गया है. नीले रंग में रंगे नजर आ रहे इस होटल का सुइट लग्जरी और आलीशान दिख रहा है. इसमें दिखाए गए कमरे की कांच की दीवारों के बाहर पानी में मछलियों का झुंड नजर आ रहा है. वहीं कांच की दीवारों से कमरे में बहते पानी से कुछ अलग सी ही थीम का ऐहसाल होता है. 

Advertisement

कैप्शन में उजागर किया अपना डर
Mahindra & Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए जहां एक ओर इस अडरवॉटर होटल की खूबसूरती के बारे में बताया, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने डर का भी खुलासा किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मुराका मालदीव और दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल सुइट. मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई थी कि यहां वीकेंड पर स्टे करना आरामदायक रहेगा. लेकिन, सच कहूं तो मैं ऐसा महसूस करता हूं कि मुझे यहां पर झपकी भी नहीं आएंगी… मैं इसकी कांच की छत में दरारें ढूंढ़ते हुए जागता रहूंगा.

एक रात का इतना किराया
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर मुराका होटल में स्टे करने के दौरान होने वाले अलग अनुभव का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन, इस होटल में स्टे करने का किराया इतना है कि आ चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां चार रात का पैकेज लेने के लिए आपको तकरीबन 2 लाख डॉलर खर्च करने होंगे यानी 1.6 करोड़ रुपये. इस हिसाब से एक रात का किराया निकालें तो ये करीब 40 लाख रुपये बैठता है. 

अब तक 1 मिलियन व्यूज
Anand Mahindra द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके थे और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके थे. गौरतलब है कि महिंद्रा चेयरमैन द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके इस नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement