Advertisement

भारतीयों की इस अदा पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, वायरल हो रहा ये ट्वीट

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर ट्विटर पर कई फनी चीजें शेयर करते रहते हैं. यंग जेनरेशन के बीच उनकी अच्छी पकड़ है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी हाजिर जवाबी के कायल है. हाल ही में उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, तो कुछ लोग इस पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • ‘करा लो कोरोना वायरस का वर्ल्ड कप’
  • लोग जवाब में कर रहे फनी ट्वीट्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर ट्विटर पर कई फनी चीजें शेयर करते रहते हैं. यंग जेनरेशन के बीच उनकी अच्छी पकड़ है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी हाजिर जवाबी के कायल है. हाल ही में उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, तो कुछ लोग इस पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

‘कोरोना वायरस का वर्ल्ड कप’

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने हाल में ट्विटर पर एक मीम शेयर किया है. इसमें कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट्स को लेकर फनी कमेंट किया गया है. इसमें एक यूजर ने लिखा है कि हर देश कोरोना वायरस का अपना वैरिएंट निकाल लो, साल के अंत में कोरोना वायरस वर्ल्ड कप रख लेंगे.

इसके लिए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि वो इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. साथ ही उन्होंने फनी स्माइली और साथ में #IndianHumour लिखा है. आनंद महिंद्रा ने ये भी बताया कि उन्हें ये फोटो Signal पर मिली है.

I second the motion…😃 👏🏽👏🏽👏🏽#signalwonderbox #IndianHumour pic.twitter.com/xiKBry9EoG

— anand mahindra (@anandmahindra) January 6, 2022

वायरल ट्वीट पर कुछ लोग कर रहे ट्रोल

आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसके जवाब में काफी फनी ट्वीट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement
— Troller 🇮🇳 (@khoonidarinde) January 6, 2022

 

😂 pic.twitter.com/m0QDpW2o3R

— Pratik Bansode (@PratikBansode3) January 6, 2022

 

pic.twitter.com/e5HFBW5jnQ

— shiksha.gopa (@b_shiksha) January 6, 2022

वहीं ट्वीट में कही गई ‘कोरोना वायरस का वर्ल्डकप’ वाली बात को लेकर ‘पकचिकपक राजा बाबू’ नाम के ट्विटर यूजर का दावा है कि ये उनका ओरिजनल ट्वीट है. 

Achha laga to original ko share karte jaana https://t.co/sAPnE8RnC0

— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) January 6, 2022

हालांकि कोरोना वायरस को लेकर आनंद महिंद्रा ने ये फनी ट्वीट शेयर किया है. लेकिन इससे पहले अपने न्यू इयर विश में वो जल्द ही दुनिया से कोरोना वायरस खत्म होने की कामना जता चुके हैं. 

Just one video captures all my hopes for the New Year.Sinchi, an Andean condor, was released in the Peruvian mountains after recovering from severe poisoning. Covid poisoned the world. May we find our collective wings in ‘22. Happy New Year to you all. pic.twitter.com/g7OEIfFDId

— anand mahindra (@anandmahindra) December 31, 2021

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement