Advertisement

सिर पर बोझ और दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाता है ये शख्स, आनंद महिंद्रा बोले- गजब बैलेंस

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर गांव के एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. ये शख्स भूसे की एक गठरी को सिर पर रखकर चल रहा है और उसने दोनों हाथ छोड़े हुए हैं.

सिर पर बोझ और दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाता है ये शख्स सिर पर बोझ और दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाता है ये शख्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • मानव Segway Scooter है ये शख्स
  • शरीर में फिट है Gyroscope सेंसर
  • ‘YouTube’ पर चैनल खोलेंगे महिंद्रा?

आनंद महिंद्रा जब भी गांव के किसी टैलेंट को देखते हैं, तो उससे बड़ा इंस्पायर होते हैं. इस बार भी उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाता दिख रहा है. इतना ही नहीं उसके सिर पर भारी बोझ भी है. जानें इस शख्स की तारीफ में क्या बोले आनंद महिंद्रा...

मानव Segway है ये शख्स...
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर गांव के एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. ये शख्स भूसे की एक गठरी को सिर पर रखकर चल रहा है और उसने दोनों हाथ छोड़े हुए हैं. इस पर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है...

Advertisement

‘ये शख्स एक मानव Segway (एक तरह का स्कूटर) है. इसमें शरीर में पहले से Gyroscope (एक तरह का सेंसर) फिट है. क्या शानदार बैलेंस है. मुझे दुख इस बात का है कि इस शख्स के जैसे हमारे देश में कई और लोग होंगे जो टैलैंटेड जिमनास्ट या स्पोर्टपर्सन बन सकते हैं. लेकिन उनकी पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षण देना आसान नहीं है.’’


आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद लोगों ने उन्हें ‘गांव के टैलेंट’ की पहचान करने के कई तरीके बताए...

‘YouTube’ पर चैनल खोलेंगे महिंद्रा?
आनंद महिंद्रा को विक्रम नाम के एक यूजर ने सुझाव दिया कि वो एक ऐसा मंच तैयार करें, जहां लोग वीडियो अपलोड कर सकें. कंटेंट को क्रिकेट, फुटबॉल, एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग कैटेगरी में डाल सके. हर महीने एक ज्यूरी हर कैटेगरी में बेस्ट 3 को सेलेक्ट करे. इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये सुझाव बढ़िया है, यूट्यूब पर बना लें प्लेटफॉर्म?

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा, इसके लिए हम ‘Village Got Talent' जैसा प्लेटफॉर्म बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement