Advertisement

इस स्वीट डिश के मुरीद हैं ये अरबपति बिजनेसमैन, बोले- 'खुद से किया वादा भी तोड़ दूं...'

अपनी पसंसदीदा स्वीट डिश को लेकर की गई अरबपति बिजनेसमैन Anand Mahindra की वायरल पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 6.53 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके थे, जबकि हजारों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाजर के हलवे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाजर के हलवे का ये पोस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

देश के जाने-माने उद्योगपति और अरबपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल (Viral) हो जाता है और उनके द्वारा किए गए मोटिवेशनल पोस्ट्स को यूजर्स बेहस पसंद करते हैं. ना केवल मोटिवेशनल बल्कि महिंद्रा चेयरमैन फनी और इनोवेटिव पोस्ट भी करते हैं. अब उन्होंने जो शेयर किया है वो इनसे अलग है. दरअसल आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट (Anand Mahindra Viral Post) पर फेमस स्वीट डिश 'गाजर के हलवे' (Gajar Ka Halwa) की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इसके कैप्शन में जो लिखा है वो दिलचस्प है...

Advertisement

हाल ही में किया चीनी छोड़ने का वादा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra का नया पोस्ट खाने से जुड़ा है और ट्विटर (अब X) प्लेटफॉर्म पर उन्होंने प्लेट में रखे गाजर के हलवे की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने कुछ समय पहले चीनी (Sugar) छोड़ने का फैसला लिया था, जबकि इससे मुझे बेहद प्यार है. लेकिन यह स्पष्ट रूप से हमारे आहार का एक खतरनाक हिस्सा भी है. लेकिन बात जब गाजर के हलवे की आती है, तो मामला अलग हो जाता है. 

'आनंद महिंद्रा बोले- हलवे की जय हो'
महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) आनंद महिंद्रा ने इस फोटो के कैप्शन में आगे लिखा, 'जब गाजर का हलवा मेरे सामने रखा जाता है, तो मेरा लिया गया संकल्प पिघल सा जाता है, हालांकि मैं खुद स्वीकार करता हूं कि मुझमें विरोध करने की ताकत नहीं है.' उन्होंने आगे एक मीडिया रिपोर्ट्स का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें गाजर के हलवे को खाने से संबंधित लेख है. कैप्शन के लास्ट में उन्होंने लिखा, 'हलवे की जय हो...'

Advertisement

पोस्ट को अब तक मिले लाखों व्यूज
गाजर के हलवे को लेकर की गई अरबपति बिजनेसमैन (Billionaire Businessman) की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक उनकी इस पोस्ट को 6.53 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके थे, जबकि हजारों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया था. इसके साथ ही उनकी इस पोस्ट पर एक्स यूजर्स अपने-अपने तरीके से कमेंट भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा के फॉलोअर्स की तादाद में लगातार इजाफा होता जा रहा है. 

1 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं फॉलो
Anand Mahindra के द्वारा शेयर किए गए ज्यादातर पोस्ट खूब चर्चा का विषय बनते हैं. कुछ ऐसा ही उनके इस वीडियो पोस्ट के साथ हुआ है. स्वीट डिश गाजर का हलवा बड़ी संख्या में लोगों की पसंद है और इस लिस्ट में आनंद महिंद्रा भी एक हैं. महिंद्रा चेयरमैन के फॉलोअर्स की संख्या पर एक नजर डालें, तो एक्स प्लेटफॉर्म पर उनके 10.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement