Advertisement

Anand Mahindra की ख्वाहिश है ये रोड ट्रिप, PM मोदी से की ये रिक्वेस्ट

Anand Mahindra Latest Tweet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जल्द ही कन्याकुमारी से वैष्णो देवी एक सड़क से जुड़ जाएगा. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस प्रोजेक्ट को जल्द-से-जल्द पूरा करने का रिक्वेस्ट करते हुए एक रोड ट्रिप की ख्वाहिश जाहिर की है.

महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख हैं आनंद महिंद्रा महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख हैं आनंद महिंद्रा
aajtak.in
  • ,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • महिंद्रा करते हैं इंटरेस्टिंग ट्वीट्स
  • उनके ट्वीट लोग दे रहे हैं इंटरेस्टिंग रिएक्शन

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप करना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की ख्वाहिश प्रकट की है. उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज शेयर करते हुए पीएम मोदी से इस प्रोजेक्ट को जल्द-से-जल्द पूरा करने का आग्रह किया. 

जानिए पूरा मामला

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का मकसद दूरियों को कम करना है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को 'सभी मौसम में कनेक्टिविटी' प्रदान करने का है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब कन्याकुमारी से वैष्णो देवी के बीच सीधी सड़क होगी.

महिंद्रा ने जाहिर की तमन्ना

Advertisement

महिंद्रा ने पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए लिखा, "हां! कृपया इसे जल्द-से-जल्द मुमकिन बना दीजिए. कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप मेरी ख्वाहिशों की लिस्ट में सबसे ऊपर होगी." 

लोगों रख रहे अपने विचार

महिंद्रा द्वारा खुलकर ख्वाहिश के इजहार के बाद से लोग लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने सवाल किया है, "सर, क्या आप मुझे अपनी ख्वाहिशों की लिस्ट के बारे में थोड़ा और बता सकते हैं."

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है, "सड़कें अब भी काफी अच्छी हैं. कुछ हिस्से को छोड़कर. आज के समय में भी ऐसा कर सकते हैं. मैंने वैष्णो देवी से कन्याकुमारी के बीच की करीब 80 फीसदी दूरी सड़क मार्ग से पूरी की है. गुरुग्राम से एर्णाकुलम और फिर वहां से वापस गुरुग्राम....काफी मजा आया."

Advertisement

एक व्यक्ति ने सड़क मार्ग से दोनों स्थानों के बीच सफर के दौरान लगने वाले टोल को लेकर चिंता जाहिर की है. यूजर ने लिखा है, "जरा टोल के बारे में सोचिए, एक तरफ से करीब 10,000 रुपये."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement