Advertisement

Anant-Radhika Wedding: जामनगर में दिखा था रिहाना का जलवा... मुंबई में जस्टिन बीबर का धमाल, किसे मिली ज्यादा फीस!

Anant Ambani-Radhika Merchant आने वाली 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और अंबानी फैमिली में जश्न का माहौल है. जहां प्री-वेडिंह में पॉप स्टार Rihana का जलवा दिखा था, तो संगीत सेरेमनी में कैनेडियन स्टार Justin Bieber धमाल मचाते नजर आए.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में ग्लोबल स्टार्स का जलवा अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में ग्लोबल स्टार्स का जलवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

अंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है और अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhike Merchant) की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों न प्री-वेडिंग इवेंट्स के बाद अब इस जश्न में भी सितारों का जमावड़ा जो लगा हुआ है. मुकेश अंबानी के फैमिली की शुरुआत बीते 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में हुई Anant-Radhika Pre-Wedding Event के साथ हो गई थी, जिसकी दुनिया में चर्चा हुई थी.
 
प्री-वेडिंग में जहां पॉप स्टार रिहाना (Rihana) ने अपना जलवा बिखेरा था, तो वहीं इस शादी समारोह में परफॉर्मेंस देने के लिए ग्लोबल स्टार सिंगर जस्टिन बीबर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना को 74 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी, आइए जानते हैं जस्टिन ने इस वेडिंग फंक्शन के लिए कितना चार्ज किया है?   

Advertisement

प्री-वेडिंग में रिहाना, तो शादी में जस्टिन बीबर 
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने की तारीख नजदीक आ गई है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है. 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक Anant-Radhika का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में हुआ, जो दुनियाभर में चर्चा में रहा.

इसमें देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं, जिनमें ग्लोबल आइकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihana) भी शामिल रहीं, जिनकी परफॉर्मेंस ने अंबानी के फैमिली इवेंट में चार चांद लगा दिए थे. वहीं अब हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर भारत (Justin Bieber In India) का जलवा अंबानी फैमिली के इस वेडिंग फंक्शन में दिख रहा है.  

Advertisement

Rihana को मिली थी इतनी फीस!
Jamnagar में आयोजित किए गए अनंत-राधिका प्री-वेडिंग इवेंट के बाद सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबपति पॉप सिंगर रिहाना को मुकेश अंबानी के फैमिली इवेंट में परफॉर्मेंस देने के लिए करीब 74 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी.  रिहाना दुनिया की सबसे महंगी पॉप सिंगर्स में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 1.4 अरब डॉलर है. जिसमें उनके स्टेज शो से होने वाली कमाई के साथ-साख एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी से होने वाली आय का भी है. वहीं शादी फंक्शन में शामिल होने के लिए मुंबई आए जस्टिन बीबर को भी रिहाना की तरह ही बड़ी देकर बुलाया गया है.  

जस्टिन को मिली है रिहाना से ज्यादा फीस
पीटीआई के मुताबिक, साल 2017 के बाद भारत में अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए कैनेडियन स्टार जस्टिन बीबर को Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding फंक्शन के लिए करीब 10 मिलियन डॉलर या करीब 83 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन ने अनंत-राधिका की शादी के संगीत सेरेमनी में की गई परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया और इसकी कुछ तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

इनमें से एक में Justin Bieber अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ नजर आ रहे हैं. दुनिया भर में लाखों फैंस के साथ पॉप आइकन बने जस्टिन बीबर की अनुमानित संपत्ति रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 485 मिलियन डॉलर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement