Advertisement

Anant-Radhika की शादी में VIP मेहमानों को मिला ये खास तोहफा.. कीमत ₹2 करोड़!

Anant-Radhika Wedding में में शामिल सभी वीआईपी मेहमानों (Mukesh Ambani VIP Guests) को लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी गई हैं. इनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक है.

अनंत राधिका की शादी 12 जुलाई को जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई अनंत राधिका की शादी 12 जुलाई को जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी शादी और राधिका मर्चेंट शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) के बंधन में बंध चुके हैं. शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को दोनों ने सात फेरे लिए. ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन में जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के देश-विदेश के मेहमान शामिल हुए, तो वहीं शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत दिग्गज नेताओं और इंटरनेशनल हस्तियों ने अनंत और राधिका मर्चेंट को आर्शीवाद दिया. इस बीच अंबानी के वीआईपी मेहमानों और अनंत अंबानी के खास दोस्तों को शादी का खास तोहफा भी मिला, जो करीब 2 करोड़ रुपये कीमत का है. 

Advertisement

VIP मेहमानों और करीबियों को मिला ये गिफ्ट 
अंबानी फैमिली में हुए इस ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियां तो जुटी हीं. अनंत अंबानी के दोस्तों ने भी जमकर धमाल मचाया. नाचते गाते इस जश्न में चार चांद लगाने वाले Anant Ambani Friends की लिस्ट में कई नाम शामिल रहे. इसमें मिजान जाफरी, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या से लेकर वीर पाहाड़िया तक शामिल थे. अपने करीबी दोस्तों को अनंत अंबानी ने खास तोहफे में लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet की घड़ियां दी हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है. 

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि अंबानी वेडिंग में शामिल सभी वीआईपी मेहमानों (Mukesh Ambani VIP Guests) को ये लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी गई हैं. इनका मार्केट प्राइस लगभग 1.5 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक है और इन्हें अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास तौर पर मंगाया था. 

Advertisement

लिमिटेड एडिशन की ये घड़ी करोड़ों की
18K रोज गोल्ड से बनी इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल हैं. इन लिमिटेड एडिशन घड़ियों के 25 पीस अनंत अंबानी ने अपने करीबियों और दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए मंगाए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 250,000 डॉलर या करीब 2,08,79,000 रुपये है. शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक मिजान जाफरी से लेकर वीर पहाड़िया तक इन गिफ्ट में मिली घड़ियों को दिखाते हुए नजर आए. 

PM Modi ने दिया आर्शीवाद
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न की धून देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिली है. 12 जुलाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शादी समारोह संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को Anant-Radhika की शुभ आर्शीवाद सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर दोनों को आर्शीवाद दिया. पीएम मोदी के अलावा इस सेरेमनी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इसमें चंद्रबाबू नायडू से लेकर आदिगुरु शंकराचार्य तक शामिल हुए.  

आर्शीवाद सेरेमनी में क्या बोले Mukesh Ambani? 
आर्शीवाद सेरेमनी ने एशिया के सबसे अमीर इंसान और अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म में विवाह को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार मानते हैं. उन्होंने अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने आए सभी साधु संत समेत अन्य मेहमानों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारे कुल देवता, ग्राम देवता, ईष्ट देवता और ईश्वर का आशीर्वाद वर-वधु पर बना रहे, जय श्री कृष्णा. मुकेश अंबानी ने कहा कि जिस तरह भगवान विष्णु के दिन में मां लक्ष्मी का वास है, अनंत भी राधिका को इसी तरह दिल में बसाकर रखेंगे. 

Advertisement

(रिपोर्ट- हेशा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement