Advertisement

Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी की कितनी कमाई और अनंत-राधिका की शादी में कितना हुआ खर्च?

Mukesh Ambani दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं. रिलायंस चेयरमैन के लिए साल 2024 शानदार रहा है. एक ओर जहां उनके छोटे बेटे Anant Ambani शादी के बंधन में बंधे, तो वहीं उनकी नेटवर्थ इस साल अब तक 22.5 अरब डॉलर बढ़ी है.

मुंबई में 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट मुंबई में 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Richest Person) और देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की शादी हो चुकी है. बीते 12 जुलाई को अनंत ने राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए. इसके बाद अब राधिका मर्चेंट का एंटीलिया (Antilia) और जामनगर के घर में गृह प्रवेश भी हो चुका है.

Advertisement

अंबानी फैमिली में संपन्न हुई ये शादी अपनी शुरुआत से ही दुनिया में चर्चा का विषय बनी थी, ऐसा हो भी क्यों न आखिर मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शाही शादी पर दिल खोलकर खर्च जो किया है. आइए जानते हैं मुकेश अंबानी की कमाई और अनंत-राधिका की शादी में हुए खर्च के बारे में...  

12 जुलाई को हुई है अनंत-राधिका की शादी

Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी का समारोह करीब 7 महीने तक चला. बीते साल दिसंबर महीने में राजस्थान के नाथद्वारा में दोनों की सगाई हुई थी और बीते 12 जुलाई 2024 को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध गए. अंबानी फैमिली की इस शादी में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी दिग्गज हस्तियां जुटी थीं और जो भी इस शाही शादी में पहुंचा, 'वाह...' करने से खुद को नहीं रोक सका. प्री-वेडिंग से लेकर शादी का कार्ड हो या फिर इटली में क्रूज पार्टी से लेकर मुंबई में शादी और इसमें मेहमानों को बांटे गए करोड़ों के गिफ्ट, मुकेश अंबानी ने दिल खोलकर खर्च किया. 

Advertisement

लाखों का कार्ड और बंटे करोड़ों के गिफ्ट!

अनंत और राधिका की शादी हिंदू रीति-रिवाज से शंकराचार्य, जगद्गुरु समेत तमाम धर्मगुरुओं की उपस्थिति में हुई. इस मेगा वेडिंग की भव्यता ने सभी को आकर्षित किया. खास बात ये रही कि इस शादी में संस्कार और संस्कृति का संगम देखने को मिला. जहां एक ओर Anant-Radhika Wedding Card की कीमत लाखों में थी, तो वहीं प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंची रिहाना को करीब 74 करोड़, तो वहीं संगीत सेरेमनी में शमा बांधने के लिए मुंबई पहुंचे जस्टिन बीबर पर 84 करोड़ रुपये खर्चे गए. यही नहीं अंबानी के खास मेहमानों को Audemard Piguet की जो घड़ी गिफ्ट में दी गई, उसमें से हर एक की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये के आसपास थी. 

अनंत-राधिका की शादी पर कितना खर्च?

रिपोर्ट्स की मानें तो Anant-Radhika Wedding की शादी पर मुकेश अंबानी ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये का खर्च किया. हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं करते, लेकिन अगर इतना खर्च भी हुआ है, तो ये मुकेश अंबानी की कमाई (Mukesh Ambani Earning) का महज एक छोटा सा हिस्सा ही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि महज बीते 10 दिनों में ही Mukesh Ambani Networth में 3 अरब डॉलर या करीब 25,000 करोड़ रुपये का उछाल आया है. बीते 5 जुलाई को ये 118 अरब डॉलर थी, जो बढ़कर 121 अरब डॉलर हो चुकी है. 

Advertisement

इस साल 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ी नेटवर्थ

मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसान तो हैं ही साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में (World's Top-10 Billionaires List) 11वें पायदान पर काबिज है. मुकेश अंबानी के लिए ये साल 2024 शानदार साबित हो रहा है. एक ओर जहां अंबानी फैमिली में शहनाई बजी, तो वहीं दूसरी ओर रिलायंस चेयरमैन में ताबड़तोड़ कमाई की है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर मौजूद डेटा के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल अब तक 22.5 अरब डॉलर बढ़ी है, जो भारतीय करेंसी में 1.88 लाख करोड़ रुपये होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement