Advertisement

Anil Agarwal की नातिन संभालती हैं ये बड़ा काम, नाना ने शेयर किए हैप्पी मोमेंट

Anil Agarwal Latest Tweet: अनिल अग्रवाल वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन हैं. अग्रवाल अपने प्रेरक ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं.

अनिल अग्रवाल ने लेटेस्ट ट्वीट में ये जानकारी दी है अनिल अग्रवाल ने लेटेस्ट ट्वीट में ये जानकारी दी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन हैं अनिल अग्रवाल
  • अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Limited) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने बताया है कि उनकी नातिन माही और बेटी प्रिया अग्रवाल कंपनी के एक अहम संगठन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने इस बारे में पूरा ब्योरा दिया है. आइए जानते हैं कि अनिल अग्रवाल ने क्या बताया हैः

अग्रवाल ने शुक्रवार को #EarthDay के मौके पर ट्वीट कर लिखा, "मुझे अपनी नातिन माही और मेरी बेटी प्रिया अग्रवाल पर गर्व है जो पशुओं के देखभाल से जुड़े संगठन TACO की अगुवाई कर रही हैं....#EarthDay" 

Advertisement

Proud of my granddaughter Mahi, and my daughter @priya_agarwal, who is leading our animal care organisation TACO. Here’s to a kinder world 🌎 #EarthDay

— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) April 22, 2022

उन्होंने साथ ही लिखा है, "वे जिस प्रकार आसपास के पशुओं की जिंदगी में खुशियां लाती हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि प्रकृति के साथ हमारे बच्चों का लगाव कितना अहम है, और हम व्यस्क लोग उनसे किस प्रकार करुणा सीख सकते हैं."
 

Looking at the joy she brings to the animals around her, I am reminded of how valuable it is for our children to have a bond with nature, and what we, as adults can learn about compassion from them.

— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) April 22, 2022

अग्रवाल ने आगे लिखा है, "मेरी नातिन माही जिस दयालुता और करुणा के साथ सभी जीवों के साथ पेश आती है, उससे मैं आह्लादित हो जाता हूं. यह सच है कि पशुओं के आसपास रहकर जो बच्चे बड़े होते हैं, उनमें जिम्मेदारी और दूसरे की परेशानियों को समझने का भाव ज्यादा होता है."

Advertisement
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) April 22, 2022

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement