Advertisement

कोई दिवालिया... तो कोई करा रही ताबड़तोड़ कमाई, Anil Ambani की कंपनी ने 9 महीने में किया पैसा डबल!

Anil Ambani Reliance Power Return : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने रिटर्न देने के मामले में बीएसई के Sensex और एनएसई के Nifty को भी पीछे छोड़ दिया है और अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

अनिल अंबानी की कंपनी ने दिया 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न अनिल अंबानी की कंपनी ने दिया 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का बिजनेस कुछ खास नहीं चल रहा है और उनकी कुछ कंपनियां दिवालिया होने की कगार पर हैं. लेकिन इस बीच रिलायंस पावर उनके पोर्टफोलियो में शामिल ऐसी कंपनी है, जिसका बिजनेस जोरों पर चल रहा है और इसके निवेशक ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 9 महीने में Reliance Power के निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. 

Advertisement

9 रुपये से 22 रुपये पर पहुंची कीमत
साल 2023 Anil Ambani की इस कंपनी के निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ है, क्योंकि बीते 9 महीने या मार्च महीने के लास्ट से अब तक कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को दोगुने से ज्यादा का रिटर्न मिला है. बीते 28 मार्च 2023 को रिलायंस पावर के एक शेयर कीमत महज 9.15 रुपये थी, जो बीते शुक्रवार को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बावजूद 22.40 रुपये रही. इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने इस अवधि में अपने निवेशकों को करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

इस रफ्तार से भागा अनिल अंबानी का शेयर 
Reliance Power Share का 52 वीक का हाई लेवल 25.20 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 9.05 रुपये है. अनिल अंबानी की इस कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो ये 8540 करोड़ रुपये है. बीते 9 महीनों की अवधि में कंपनी के शेयर की कीमत में हुए इजाफे पर नजर डालें, तो पिछले छह महीने में इसने रॉकेट की रफ्तार से सफर तय किया है. 10 जुलाई 2023 को इस शेयर की कीमत 15 रुपये के लेवल पर पहुंची थी, इसके बाद 30 अगस्त को ये 20 रुपये का हो गया था. इस महीने दिसंबर में ही कंपनी के शेयर ने अपना हाई लेवल छुआ था. 

Advertisement

नए जमाने के बिजनेस भी नहीं कर पाए कमाल
गौरतलब है कि जब रिलायंस ग्रुप में बंटवारा हुआ था, तो ज्यादातर नए जमाने के बिजनेस अनिल अंबानी के हिस्से में ही आए थे और उस समय वे दुनिया के टॉप अमीरों में भी शामिल हो गए थे. लेकिन, फिर विजन की कमी और सटीक प्लानिंग के अभाव में उनकी कंपनियों पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया, जबकि बिजनेस लगातार कम होता गया. अनिल के पास मौजूद सोलर एनर्जी और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियां भी कोई कमाल नहीं दिखा सकीं. अब उनकी कई कंपनियां सॉल्वेंसी के दौर से गुजर रही हैं. 

सालभर में Sensex से ज्यादा रिटर्न
रिटर्न के मामले में अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंकेस्क (Sensex) को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. बीते एक साल की अवधि में सेंसेक्स ने 17.40 फीसदा की रिटर्न दिया है, जबकि Reliance Power का रिटर्न 22 फीसदी के पार पहुंचा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 18.51 फीसदी का रिटर्न देते हुए इस कंपनी से पीछे रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement