Advertisement

Anil Ambani के हाथ से निकली ये कंपनी... हिंदुजा ग्रुप होगा नया मालिक, IRDAI से मिली मंजूरी

Anil Ambani की रिलायंस कैपिटल को लेकर नवंबर 2021 में रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी खबर आई थी. RBI ने कंपनी द्वारा शासन के मुद्दों और भुगतान न करने के आरोपों को लेकर इसके बोर्ड को भंग कर दिया. केंद्रीय बैंक ने नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था.

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को मिल गया नया मालिक अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को मिल गया नया मालिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल को लेकर बड़ी खबर आई है. अब इसके नए मालिक हिंदुजा ग्रुप को Reliance Capital के अधिग्रहण के लिए बीमा नियामक इरडा (IRDAI) की मंजूरी मिल गई है. रेग्युलेटर ने अनिल अंबानी की कंपनी को टेकओवर करने के लिए Hinduja Group की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) की बोली को सशर्त मंजूरी दी है. 

Advertisement

अब अधिग्रहण का रास्ता साफ 

हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) को अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए लंबे समय से इरडा की मंजूरी का इंतजार था और इसी कारण इस प्रक्रिया में देरी भी हो रही थी. गौरतलब है कि रिलायंस कैपिटल की इंश्योरेंस ब्रांच में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और निप्पॉन लाइफ के साथ 51:49 संयुक्त उद्यम, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण शामिल है. इस संबंध में शनिवार को आईआईएचएल के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि हमें इरडा से मंजूरी मिलने की खुशी है, हालांकि, ये अभी हमें वैधानिकऔर न्यायिक मंजूरियों/अनुपालनों के अधीन है.

2021 में भंग किया गया था बोर्ड

Anil Ambani की रिलायंस कैपिटल को लेकर नवंबर 2021 में रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी खबर आई थी.  RBI ने कंपनी द्वारा शासन के मुद्दों और भुगतान न करने के आरोपों को लेकर इसके बोर्ड को भंग कर दिया. केंद्रीय बैंक ने नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था, जिन्होंने कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए फरवरी 2022 में बोलियां आमंत्रित की थीं. रिलायंस कैपिटल पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था और चार आवेदकों ने शुरू में समाधान योजनाओं के साथ बोली लगाई थी. लेकिन कर्जदारों की समिति ने कम बोली मूल्यों के लिए इन सभी योजनाओं को खारिज कर दिया और तभी से इस प्रक्रिया में लगातार देरी हो रही थी. 

Advertisement

NCLT से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी

इसके बाद जून 2023 में Hinduja Group की फर्म को समिति द्वारा 9,661 करोड़ रुपये की अग्रिम नकद बोली के लिए चुना गया था. रिलायंस कैपिटल का अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का नकद बकाया भी कर्जदारों के पास जाएगा. 9,650 करोड़ रुपये में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की फाइनेंशियल सर्विस ब्रांच के अधिग्रहण के सौदे को पहले ही बैंकिंग और पूंजी बाजार नियामकों और निष्पक्ष निगरानी संस्था सीसीआई सहित अन्य सभी वैधानिक मंजूरी मिल चुकी है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 27 फरवरी, 2024 को हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड की रिलायंस कैपिटल के लिए 9,650 करोड़ रुपये की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी.

अशोक हिंदुजा ने क्या कहा है?

कुछ दिन पहले, Hinduja Group के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा था कि मॉरीशस स्थित आईआईएचएल इरडा की मंजूरी मिलने के 48 घंटों के भीतर कर्जदारों को भुगतान कर देगा और सौदे के लिए 7,500 करोड़ रुपये की डेट फंडिंग का एग्रीमेंट किया गया था. वहीं बाकी की 2,000 करोड़ रुपये की राशि IIHL से इक्विटी के रूप में प्राप्त होगी, जिसमें हिंदुजा ग्रुप की 9.9 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement