Advertisement

डूब गई अनिल अंबानी की ये कंपनी, ट्रेडिंग बंद, संपत्तियां बेचने के लिए NCLT से मिली हरी झंडी

मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की एक और कंपनी की ट्रेडिंग बंद हो गई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (NCLT) ने इसके कुछ संपत्तियों बिक्री की अनुमति दी है.

अनिल अंबानी की एक और कंपनी डूब गई. अनिल अंबानी की एक और कंपनी डूब गई.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) लगातार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हाल ही में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की बिक्री के लिए बोली भी लगाई गई थी. अब दिवालिया हो चुकी एक और कंपनी रिलायंस कम्‍युनिकेशन के कुछ रियल एस्‍टेट संपत्तियों की बिक्री मंजूरी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (NCLT) ने दी है. अनिल अंबानी की कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार (Stock Market) को दिया है. 

Advertisement

रिलायंस कम्‍युनिकेशन (Reliance Communication) ने बताया कि कंपनी के रिजॉल्‍यूशन प्रोफेशनल द्वारा आवेदन के मामले में नेशलन कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल मुंबई बेंच का एक आदेश संलग्‍न किया गया था, जिसमें कंपनी के कुछ भार रहित संपत्तियों की बिक्री के लिए एनसीएलटी से मंजूरी मांगी गई थी. अब एनसीएलटी ने इसकी मंजूरी दे दी है. 

रिलायंस कम्‍युनिकेशन के कौन-कौन सी संपत्तियों की बिक्री
रिलायंस कम्‍युनिकेशन के बिक्री संपत्तियों में चेन्‍नई का हैडो ऑफिस शामिल है. इसके अलावा, चेन्‍नई के अक्‍तूंबर में करीब 3.44 एकड़ का लैंड फैला हुआ है. साथ ही पुणे में 871 वर्ग मीटर में फैले भुवनेश्‍वर स्थित ऑफिस प्‍लेस को भी बेचा जाएगा. कैंपियन प्रॉपर्टीज के शेयरों में निवेश और रिलायंस रियलटी के शेयरों में निवेश को भी बेचा जाएगा. 

शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद 
शेयर बाजार में रिलायंस कम्‍युनिकेशन की ट्रेडिंग बंद हो चुकी है. काफी समय से इसके शेयरों की ट्रेडिंग 2.49 रुपये के भाव पर बंद है. BSE पर इसकी ट्रेडिंग का रिस्ट्रिक्ट कर दी गई है. 11 जनवरी 2008 को इस कंपनी के शेयर 800 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब 2.49 रुपये के भाव पर बंद हैं. इस तरह इसके शेयरों में 99 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट हो चुकी है. 

Advertisement

क्‍यों डूब गई कंपनी 
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  ने साल 2016 में रिलायंस जियो लॉन्‍च किया था. उसके बाद ज्‍यादातर लोग जियो (Reliance Jio) की ओर शिफ्ट होने लगे. वहीं रिलायंस कम्‍युनिकेशन के यूजर्स में तेज गिरावट होने लगी और देखते ही देखते रिलायंस कम्‍युनिकेशन से लोग पूरी तरह हट गए, लिहाजा कंपनी डूब गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement