Advertisement

एक महीने में 40% टूटा था अनिल अंबानी का शेयर, अब अचानक बना रॉकेट, यहां पहुंची कीमत

Anil Ambani की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infra) बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण के बिजनेस से जुड़ी है. बीते एक महीने में इसके शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

लंबे समय से टूट रहे अनिल अंबानी के शेयर में अचानक आया उछाल लंबे समय से टूट रहे अनिल अंबानी के शेयर में अचानक आया उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर (Reliance Infrastructure Share) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद ये रॉकेट की तरह भागा. शुरुआती कारोबार में ही ये 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 177 रुपये के पार निकल गया. इस स्टॉक में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन ये अब जोरदार कमबैक करता नजर आ रहा है. 

Advertisement

शुरुआती कारोबार में लगाई लंबी छलांग
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 167.40 रुपये पर ओपन हुआ था और महज एक घंटे के कारोबार के दौरान ही रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 177.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, बाजार में कारोबार खत्म होते-होते इस तेजी पर कुछ ब्रेक लगा, लेकिन मार्केट क्लोजिंग पर Reliance Infra Stock 2.49 फीसदी या 4.15 रुपये की बढ़त लेते हुए 170.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 

शेयर में तेजी से मार्केट कैप यहां पहुंचा
Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर में तेजी के चलते इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 6,750 करोड़ रुपये हो गया. कारोबार के दौरान एक समय इस शेयर में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी और ये 166.80 रुपये के लेवल तक टूट गया था, लेकिन फिर शेयर बाजार में ट्रेडिंग के आखिरी दो घंटों में इसकी स्थिति में एक बार फिर से सुधार आया और ये ढाई फीसदी चढ़कर क्लोज हुआ. बता दें कि रिलायंस इंफ्रा शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 308 रुपये और लो-लेवल 131.40 रुपये है.   

Advertisement

200 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद!
आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च सीनियर एनालिस्ट जिगर एस पटेल का कहना है कि रिलायंस इंफ्रा के शेयरों का सपोर्ट 165 और रेसिस्टेंस 178 रुपये होगा. यही नहीं उन्होंने अनुमान जताया कि अगर अनिल अंबानी का ये शेयर 178 के स्तर के पार निकलने में कामयाब होता है, तो फिर ये 200 रुपये का लेवल भी छू सकता है. उन्होंने इस शेयर की ट्रेडिंग रेंज 155 से 200 रुपये के बीच रहने की उम्मीद जाहिर की है. 

एक महीने में 40% से ज्यादा टूटा 
अनिल अंबानी की ये कंपनी बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के बिजनेस से जुड़ी हुई है. मार्च 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 16.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. हालांकि, इस कंपनी के शेयर ने अभी तक निवेशकों को निराश ही किया है और अब इस स्टॉक में तेजी से उनमें आस जागती नजर आ रही है.

Reliance Infra Share बीते एक महीने में 40.65  फीसदी तक टूटा है. पिछले पांच दिन में इसमें 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और अगर एक साल की परफॉर्मेंस को देखें तो निवेशकों को 12 फीसदी के करीब पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में इस स्टॉक की कीमत में लगभग 60 फीसदी की तेजी आई है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement