Advertisement

Anil Ambani ने बनाई नई कंपनी... भूटान में एंट्री की तैयारी, खबर आते ही रॉकेट बने शेयर

Anil Ambani Bhutan Plan : अनिल अंबानी ने भूटान में सोलर प्लांट स्थापित करने के साथ ही अन्य परियोजनाओं पर काम करने के लिए डील साइन की है और इसके लिए Reliance Enterprises नाम से नई कंपनी स्थापित की है.

अनिल अंबानी ने बुधवार को भूटान में प्रोजेक्ट्स के लिए की डील अनिल अंबानी ने बुधवार को भूटान में प्रोजेक्ट्स के लिए की डील
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का पूरा फोकस अब अपनी कंपनियों पर कर्जों के निपटारे के साथ ही कारोबार विस्तार पर भी है. इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भूटान (Bhutan) में एक बड़ी डील साइन की है और इसके तहत उनकी कंपनी 1,270 मेगावाट की सौर और पनबिजली परियोजनाएं स्थापित करेगा. इसके लिए अनिल अंबानी ने एक नई कंपनी भी बनाई है. उनके इस भूटान प्लान का असर आज शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान उनकी कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया है. Reliance Power Share में एक बार फिर अपर सर्किट लगा है.

Advertisement

भूटान में सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाएगी कंपनी
Anil Ambani के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने बुधवार को भूटान में एंट्री लेने के लिए एक बड़ी बिजनेस डील पर साइन किए. इस सौदे में 1270 मेगावाट की परियोजनाएं शामिल हैं. इसमें अनिल अंबानी की कंपनी भूटान का सबसे बड़ा 500 मेगावाट का Solar Plant स्थापित करेगी. इसके लिए उनकी नई नवेली कंपनी रिलायंस एंटरप्राइजेज (Reliance Enterprises) ने भूटान सरकार की इन्वेस्टमेंट यूनिट ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है.  इसके अलावा रिलायंस पावर और ड्रक होल्डिंग संयुक्त रूप से 770 मेगावाट की चम्खरचू-1 पनबिजली परियोजना पर काम करेगी. 

अनिल अंबानी ने बनाई ये नई कंपनी
भूटान में एंट्री के लिए अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने बाकायदा एक नई कंपनी स्थापित की है. रिलायंस एंटरप्राइजेज उनकी शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infra) और रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power) द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तित होगी. अनिल अंबानी की मौजूदगी में रिलायंस पावर लिमिटेड के अध्यक्ष (कॉरपोरेट विकास) हरमनजीत सिंह नागी और ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ उज्ज्वल दीप दहल ने साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Advertisement

बाजार टूटने पर भी शेयरों ने लगाई दौड़ 
अनिल अंबानी की दोनों कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर बीते कुछ समय से स्टॉक मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. इसका अंदाजा इनके शेयरों की परफॉर्मेंस को देखकर लगाया जा सकता है. एक ओर जहां Reliance Power Share बीते पांच कारोबारी दिनों में ही 23 फीसदी से ज्यादा उछला है. इस शेयर में बीते 10 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है और मंगलवार को ये पावर स्टॉक 4.99 फीसदी की उछाल के साथ 51.09 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. वहीं गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद Anil Ambani Power Stock 4.99 फीसदी चढ़कर 53.64 रुपये के हाई पर पहुंच गया.

बात अगर Reliance Infra Share की करें, तो स्टॉक में बीते एक महीने में ताबड़तोड़ 67 फीसदी की तेजी आई है और बीते मंगलवार तक शेयर की कीमत 133 रुपये बढ़कर 331 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. गुरुवार को इस शेयर में भी जोरदार 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और इसका भाव 345.70 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप भी 13430 करोड़ रुपये हो गया है. खास बात ये है कि इन दोनों ही कंपनियों के शेयरों ने अपने हाई लेवल से करीब 99% की गिरावट देखने को बाद फिर से रफ्तार पकड़ी है और अब तूफानी तेजी से भाग रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी की भूटान डील का आज इन शेयरों पर क्या असर पड़ता है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement