Advertisement

कोरोना लॉकडाउन से Apple फैक्ट्री में हड़कंप, चीन में दीवार फांदकर भागने लगे कर्मचारी, Video Viral

Social Media पर एप्पल iPhone निर्माता फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी फैक्ट्री में कोरोना प्रतिबंधों से बचने के लिए फैक्ट्री से भागते कर्मचारियों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर फैक्ट्री के चारों ओर लगी कंटीली बाड़ को फांदकर भागते दिखाई दे रहे हैं.

चीन में एप्पल फैक्ट्री से जान पर खेलकर भाग रहे कर्मचारी चीन में एप्पल फैक्ट्री से जान पर खेलकर भाग रहे कर्मचारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

दुनिया में कोरोना (Corona) के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन चीन में कोरोना (China Covid-19 Cases) का साया एक बार फिर से गहराने लगा है. ऐसे में चीन में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के तहत जहां भी संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, वहां पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है. देश के Zhengzhou City में भी यही हालात हैं, जहां Apple iPhone निर्माता फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. इस बीच खबर ये है कि पाबंदियों से बचने के लिए इस फैक्ट्री के कर्मचारी दिवारें फांदकर वहां से भाग रहे हैं.   

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के कर्मचारी (Apple iPhone Workers) इस कदर डरे हुए हैं कि वे अपनी जान पर खेलकर फैक्ट्री की बाउंड्रीबॉल और कटीली फेंसिंग फांदकर घायल हालत में वहां से निकल कर भाग रहे हैं. कोरोना को लेकर चीन की यह सख्ती कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गई और इसका नतीजा ये हुआ कि अब प्लांट से बड़ी संख्या में कर्मचारी काम छोड़ रहे हैं. 

Foxconn के प्लांट से भाग रहे कर्मचारी

चीन के सेंट्रल हेनान प्रांत के Zhengzhou City स्थित निर्माता Foxconn के प्लांट में 2 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें वहां रहने में अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ऐसी स्थिति शहर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बनी है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया जा रहा है कि देश में एप्पल की सबसे बड़ी फैक्ट्री के मजदूर फैक्ट्री से भागते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

100 किलोमीटर तक पैदल सफर

चीन में कोरोना लॉकडाउन की दहशत ऐसी है कि इसके कारण शहर में स्थित एप्पल आईफोन बनाने वाली एक फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी और मजदूर किसी भी तरह वहां भागकर अपने घर पहुंचना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक में फैक्ट्री से भागे कर्मचारियों को अपना सामन कंधे पर उठाए रात में सूनसान सड़कों पर पैदल चलते-भागते दिखाया गया है. ये सभी पैदल ही अपने घरों की ओर जाते नजर रहे हैं. इसके लिए वे रात-दिन 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर रहे हैं. इस बीच उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़े हैं. 

Covid Zero पॉलिसी के तहत लॉकडाउन
बीते दिनों आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कोविड जीरो (Covid Zero) पॉलिसी के तहत जहां भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहां फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस पॉलिसी के तहत बड़ी आबादी वाले झेंगझोऊ (Zhengzhou) में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी (Foxconn Technology) का प्लांट प्रभावित जिले से नजदीक है, जहां पर लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कोरोना प्रतिबंधों को पहले ही झेल चुके लोग फिर से पाबंदियों से बचने के लिए वहां से भागने में ही भलाई समझ रहे हैं और इस तरह का कदम उठा रहे हैं.

Advertisement

10 लाख लोग घरों में कैद होने का दावा 
इस रिपोर्ट में सरकारी नोटिस के हवाले से यह भी कहा गया था कि Zhengzhou में करीब 10 लाख लोगों को अपने घर पर ही रहने के लिए कह दिया गया है. अपने घरों में कैद रहने के दौरान इन लोगों को सिर्फ कोरोना टेस्टिंग के लिए ही घर से निकलने की इजाजत दी गई है. नोटिस के मुताबिक, लॉकडाउन के तहत गैर-जरूरी कारोबार भी बंद कर दिए गए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement