
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) के IPO की आज जोरदार लिस्टिंग हुई है. सोमवार की सुबह Archean Chemical के IPO की लिस्टिंग 10.32 फीसदी की बढ़त के साथ 449 रुपये पर हुई. मार्केट में डेब्यू वाले दिन Archean Chemical के शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस बैंड से 12.52 फीसदी की से अधिक 457.95 रुपये पर क्लोज हुए. IPO का प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये के बीच था. आज कंपनी का मार्केट कैप (Mcap) 5635.21 करोड़ रुपये था. फर्म के कुल 11.19 लाख शेयरों ने बीएसई पर 51.22 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए.
17 फीसदी तक चढ़ा शेयर
BSE पर मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी आर्कियन के शेयर 17 फीसदी चढ़कर 476.05 रुपये के इंट्रा डे हाई लेवल पर पहुंच गए. NSE पर ये IPO 450 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके बाद ये NSE पर 458 रुपये (12.53%) की तेजी के साथ क्लोज हुआ. फर्म के कुल 2.21 करोड़ शेयरों ने NSE पर 1013.81 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए.
GMP से कम पर हुई लिस्टिंग
21 नवंबर को लिस्टिंग से पहले इस IPO का GMP 120 रुपये था, लेकिन कमजोर घरेलू और वैश्विक बाजारों के कारण प्रॉफिट सीमित था. GMP के अनुसार, ये स्टॉक लगभग 527 रुपये (आईपीओ मूल्य 407 रुपये प्लस GMP 120 रुपये) या आईपीओ के इश्यू प्राइस से 30 फीसदी अधिक पर लिस्ट होता.
कंपनी ने आईपीओ से 805 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 11 नवंबर, 2022 को अंतिम दिन आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का IPO 32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
QIB ने लगाई थीं सबसे अधिक बोलियां
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, IPO को 1,99,57,325 शेयरों के मुकाबले 64,31,70,528 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर (QIB) की कैटेगरी को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया. इसे 98.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर (NII) कैटेगरी को 21.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. Kaynes Tech ने अपने 857.8 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया था.
एंकर निवेशकों से जुटाए थे इतने पैसे
Kaynes Technology IPO का लॉट साइज 25 शेयर था, जिसके लिए निवेशकों ने 14,675 रुपये खर्च किए हैं. फर्म ने IPO के लॉन्च होने के एक दिन पहले 42 एंकर निवेशकों से 407 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड पर 658 करोड़ रुपये जुटाए थे. Kaynes Technology एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.