Advertisement

क्‍या आपके पास भी ये दो स्‍टॉक? एक साल में पैसा डबल... फिर भी रेखा झुनझुनवाला ने घटाई हिस्‍सेदारी!

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने दो कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्‍सेदारी कम की है. इसमें से एक कंपनी के शेयर ने 12 महीने के दौरान 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.

रेखा झुनझुनवाला रेखा झुनझुनवाला
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

भारतीय शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मार्च तिमाही मे दौरान दो कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्‍सेदारी घटा दी है. इसमें एक सरकारी बैंक और दूसरा स्‍मॉलकैप कंपनी शामिल है. झुनझुनवाला ने इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी कम दी है. गौर करने वाली बात तो ये है कि रेखा झुनझुनवाला ने प्रॉफिट बुक ऐसे समय में किया है, जब सरकारी बैंक ने 1 साल में 110 फीसदी रिटर्न दिया है. 

Advertisement

रेखा झुनझुनवाला ने सरकारी स्वामित्व वाला बैंक, केनरा बैंक (Canara Bank) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1.45% कर दी है, जो पहले 2.07 प्रतिशत थी. वहीं स्‍मॉलकैप शेयर राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) में भी अपनी हिस्‍सेदारी कम कर दी है. केनरा बैंक ने एक साल में 110 पर्सेंट से ज्‍यादा का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 

राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स में कितनी घटाई हिस्‍सेदारी? 
बुधवार, 10 अप्रैल को केनरा बैंक के शेयर (Canara Bank Share) 3.80 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 611.95 रुपये के भाव पर बंद हुए. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये है. वहीं  राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स के शेयर आज 0.94% गिरकर 633 रुपये पर बंद हुआ. रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 5.06% कर दी है. 

इस स्‍टॉक ने झुनझुनवाला को अच्‍छा मुनाफा 
दिसंबर तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला की राघव प्रोडक्टिविटी में हिस्सेदारी 5.12% थी. इस साल अब तक इस स्टॉक में 15% की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल की अवधि में इसने 45% का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल के दौरान इस शेयर में 1,179.29% की बढ़ोतरी हुई है. रेखा झुनझुनवाला को इस शेयर ने तगड़ा मुनाफा कराया है. 

Advertisement

ये शेयर झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल
गौरतलब है कि ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही के अंत तक रेखा झुनझुनवाला का कुल 25 शेयरों में निवेश था. इनके पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 42,253.4 करोड़ रुपये थी. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य शेयरों में NCC, टाइटन कंपनी, वीए टेक वाबैग, नजारा टेक्नोलॉजीज, मेट्रो ब्रांड, टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर जैसे शेयर थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement