Advertisement

BharatPe Feud: Ashneer Grover बोले- अब नानी याद आएगी, जब सच से होगा सामना!

लिंक्डइन पोस्ट पर अशनीर ग्रोवर की बहन आशिमा ग्रोवर ने भी कमेंट किया, जिसका जवाब देते हुए समीर ने लिखा, 'आशिमा बहन, तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लिया. सैलरी देने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं.'

ग्रोवर ने किया भारतपे पर कटाक्ष ग्रोवर ने किया भारतपे पर कटाक्ष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • जनवरी से चल रहा ग्रोवर-भारतपे विवाद
  • कंपनी से निकाले जा चुके हैं अशनीर ग्रोवर

फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच जनवरी से जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब तो विवाद इस कदर बढ़ गया है कि पब्लिक फोरम पर ग्रोवर और भारतपे के सीनियर एक्सीक्यूटिव लड़ने लग गए हैं. बीते दिनों प्रोफेशनल सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन (Linkedin) पर हुई बहसबाजी के बाद अब अशनीर ग्रोवर ने भारतपे पर फिर से कड़ी टिप्पणी की है और 'नानी याद आ जाने' का कटाक्ष किया है.

Advertisement

कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही भारतपे

दरअसल पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि स्टार्टअप कंपनी अपने कई कर्मचारियों को कुछ महीनों से सैलरी नहीं दे पा रही है. इसके अलावा ग्रोवर को कंपनी से निकाले जाने के बाद कई कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की बातें भी सामने आई हैं. सैलरी नहीं दे पाने का मामला तो अब पब्लिक हो चुका है और इसे लेकर कंपनी के कई कर्मचारी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख चुके हैं. इस बीच ऐसी भी बातें उठ रही हैं कि भारतपे कंपनी का परफॉर्मेंस खराब हुआ है और स्टार्टअप ग्रोथ से उलट सिकुड़ने लगी है. ग्रोवर ने इसी पर कटाक्ष किया है.

ग्रोवर ने फाइनेंशियल को लेकर किया ये कटाक्ष

ग्रोवर ने Tweet किया, 'मैंने अभी-अभी सुना कि भारतपे को पहली बार किसी तिमाही में कारोबार सिकुड़ने की स्थिति का सामना करना पड़ा है. रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) और सुहैल समीर (Suhail Sameer) के काबिल नेतृत्व में भारतपे को 'मैक्सिमम कैश बर्न' से भी जूझना पड़ा है.' उन्होंने आगे लिखा कि चाभी छीनना और हट्टी चलाना, दो अलग-अलग स्किल्स हैं. अब नानी याद आएगी. बाजार ही अल्टीमेट सच और परीक्षा है.

Advertisement

ग्रोवर ने मांगी ये जानकारी तो समीर ने किया मना

ग्रोवर ने सुहैल समीर और भारतपे के बोर्ड (BharatPe Board) को तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट डिसक्लोज करने की चुनौती दे डाली. ग्रोवर ने भारतपे के मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) से कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस की जानकारी देने को कहा, जिससे सीईओ सुहैल समीर ने इनकार कर दिया. समीर ने मना करते हुए दावा किया कि ग्रोवर डेफिनेशन के हिसाब से कंपनी में इन्वेस्टर नहीं हैं. समीर ने इसके साथ ही 31 मार्च के उस मेल में ये भी कहा कि ग्रोवर अब कंपनी के इन्वेस्ट नहीं रहे और जब वह खुद कंपनी के एमडी थे, तब भी फाइनेंशियल को हर किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता था.

अभी भारतपे में ग्रोवर की इतनी है हिस्सेदारी

भारतपे में अभी ग्रोवर की करीब 8.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने समीर के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि जब वह कंपनी के एमडी थे, तब सभी के साथ कंपनी के फाइनेंशियल शेयर किए जाते थे. उन्होंने आगे लिखा, 'इस कारण मुझे ये न बताओ कि मेरे कार्यकाल में क्या हुआ करता था. मुझे किसी के पीछे छिपने की जरूरत नहीं है.'

लिंक्डइन पर ग्रोवर की बहन को समीर ने ये कहा

इसी सप्ताह लिंक्डइन पर भी ग्रोवर और समीर के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसमें समीर ने ग्रोवर के ऊपर पैसे चुराने के आरोप तक लगा दिए थे. कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर आरोप लगाया था कि डनहें पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं मिली है. पोस्ट पर अशनीर ग्रोवर ने भी कमेंट किया और प्रभावित कर्मचारियों को जल्दी से सैलरी दिए जाने की मांग की. उस पोस्ट पर अशनीर ग्रोवर की बहन आशिमा ग्रोवर ने भी कमेंट किया, जिसका जवाब देते हुए समीर ने लिखा, 'आशिमा बहन, तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लिया. सैलरी देने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement