
Ashneer Grover Latest News: Bharat Pe के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने डाइनिंग टेबल (Dining Table) पर करोड़ों रुपये खर्च करने से जुड़ी रिपोर्ट्स को खारिज किया है. ग्रोवर ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि डाइनिंग टेबल पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बजाय वे बिजनेस एवं जॉब क्रिएट करने के लिए ये रकम खर्च करते.
ग्रोवर ने ट्वीट कर रिपोर्ट्स को किया खारिज
ग्रोवर ने ट्वीट किया, "क्या यह स्पेस रॉकेट है? क्या यह टाइम मशीन? नहीं, ये 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल है!! हाहा! मैं सबसे महंगा टेबल रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्ड नहीं करता हूं. ना ही मैं ऐसा करना चाहता हूं. प्रेस- भारतपे बोर्ड के झूठ पर भरोसा मत कीजिए. आप उनकी तरह अपनी विश्वसनीयता खो देंगे."
मीडिया रिपोर्ट्स में इन बातों का हुआ था जिक्र
इस हफ्ते ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक आलेख के अनुसार, ग्रोवर ने भारतपे (BharatPe) के कई कर्मचारियों से कहा था कि उन्होंने एक डाइनिंग टेबल खरीदने के लिए 1,30,000 डॉलर (करीब 99.42 लाख रुपये) खर्च किए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में टेबल की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई गई थी.
ग्रोवर ने कहा कि इस डाइनिंग टेबल का मूल्य रिपोर्ट में बताई गई कीमत के 0.5 फीसदी के बराबर भी नहीं है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह 0.5 फीसदी के बराबर भी नहीं है. इसके बजाय मैं 10 करोड़ बिजनेस में लगाता और 1,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा करता. इससे वे पैसे कमाते और अपने परिवार के साथ सम्मान के साथ टेबलों पर खाना खाते..."