Advertisement

10 करोड़ की डाइनिंग टेबल नहीं है भाई, अशनीर ग्रोवर बोले- इतना मत गिरो

Ashneer Grover Dinning Table Row: भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने 10 करोड़ रुपये के डाइनिंग टेबल से जुड़ी रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • ग्रोवर ने रिपोर्ट्स को किया खारिज
  • पिछले कुछ समय से विवादों में हैं ग्रोवर दंपति

Ashneer Grover Latest News: Bharat Pe के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने डाइनिंग टेबल (Dining Table) पर करोड़ों रुपये खर्च करने से जुड़ी रिपोर्ट्स को खारिज किया है. ग्रोवर ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि डाइनिंग टेबल पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बजाय वे बिजनेस एवं जॉब क्रिएट करने के लिए ये रकम खर्च करते. 

Advertisement

ग्रोवर ने ट्वीट कर रिपोर्ट्स को किया खारिज

ग्रोवर ने ट्वीट किया, "क्या यह स्पेस रॉकेट है? क्या यह टाइम मशीन? नहीं, ये 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल है!! हाहा! मैं सबसे महंगा टेबल रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्ड नहीं करता हूं. ना ही मैं ऐसा करना चाहता हूं. प्रेस- भारतपे बोर्ड के झूठ पर भरोसा मत कीजिए. आप उनकी तरह अपनी विश्वसनीयता खो देंगे."

Is it a space rocket? Is it a time machine? No it’s a ₹10cr dining table !! Haha ! I don’t hold the Guinness World Record for most expensive table ever. Nor do I intend to. Press - don’t fall for BharatPe Board (undisclosed sources) lies - you’ll lose your credibility like them. pic.twitter.com/kdONGiMN0Z

— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) March 13, 2022

मीडिया रिपोर्ट्स में इन बातों का हुआ था जिक्र

Advertisement

इस हफ्ते ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक आलेख के अनुसार, ग्रोवर ने भारतपे (BharatPe) के कई कर्मचारियों से कहा था कि उन्होंने एक डाइनिंग टेबल खरीदने के लिए 1,30,000 डॉलर (करीब 99.42 लाख रुपये) खर्च किए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में टेबल की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई गई थी. 

ग्रोवर ने कहा कि इस डाइनिंग टेबल का मूल्य रिपोर्ट में बताई गई कीमत के 0.5 फीसदी के बराबर भी नहीं है. 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह 0.5 फीसदी के बराबर भी नहीं है. इसके बजाय मैं 10 करोड़ बिजनेस में लगाता और 1,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा करता. इससे वे पैसे कमाते और अपने परिवार के साथ सम्मान के साथ टेबलों पर खाना खाते..."

It’s not even worth 0.5% of that. I’d rather put ₹10cr in business and create employment for 1,000 of folks so that they can earn & put dignified meal on their tables for their families. Score; Self Goal (Loss of Credibility) by BharatPe Board / Investors - 1 : Lavishness - 0.

— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) March 13, 2022

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement