Advertisement

वृन्दावन में कीर्तन करते दिखे Ashneer Grover, ट्वीट कर खुद वीडियो का सच

अशनीर ग्रोवर ने भारत-पे विवाद (BharatPe Controversy) के बीच इस साल मार्च में कंपनी छोड़ दी थी. उन्होंने कंपनी के प्रबंधन, खासतौर से सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) और चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

मंदिर में कीर्तन करता हमशक्ल देख Ashneer Grover को आया जोश मंदिर में कीर्तन करता हमशक्ल देख Ashneer Grover को आया जोश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • अशनीर ग्रोवर ने Twitter पर पोस्ट किया वीडियो
  • कहा, ऐसा ही जोश मुझे धंधा करते हुए आता है

भारत-पे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. इसमें हूबहू उनकी तरह दिखने वाला एक व्यक्ति मंदिर में कीर्तन कर रहा है. अपने हमशक्ल का यह वीडियो साझा करते हुए अशनीर ने उसके जोश की जमकर तारीफ की. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल (Tweet Viral)हो रहा है.  

पूरे जोश के साथ कर रहा कीर्तन 
ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो रहा यह ट्वीट वृंदावन के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Vrindavan) का है. जहां पर भारत-पे के को-फाउंडर की तरह से दिखने वाला शख्स पूरे जोश के साथ तालियां बजाते हुए कीर्तन करता दिख रहा है. उसके आस-पास के लोग भी पूरे भक्ति भाव में नाचते गाते नजर आ रहे हैं. इस कीर्तन करते हुए शख्स की कद-काठी से लेकर उसका चश्मा तक बिल्कुल अशनीर की तरह ही लग रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर डालने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा था कि इस्कॉन वृंदावन में कीर्तन करते हुए शार्क टैंक के जज अशनीर ग्रोवर मिल गए. 

Advertisement

अशनीर ने अपने अकाउंट पर किया शेयर
इस वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को देख खुद अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भी चौंक गए और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस क्लिप को साझा कर दिया. हरे कृष्णा-हरे कृष्णा भजन पर पूरे उत्साह के साथ झूम रहे अपने हमशक्ल की तारीफ करते हुए इस वीडियो के खूब मजे भी लिए. अशनीर ग्रोवर ने इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चलो अच्छा है, ये काम भी आउटसोर्स हो गया. 

'इतना मजा मुझे धंधे में आता है'
अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'भाई, इतने मजे कर रहा है, जितना मजा मुझे धंधे में आता है, सुपर फन'. तेजी से वायरल होते इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनका शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज बोला गया मीम शेयर किया. इसमें अशनीर कह रहे हैं कि भाई तू कर क्या रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने ग्रोवर नाम से चल रही एक मिठाई की दुकान की फोटो पोस्ट की.  

Advertisement

मार्ट 2022 मे छोड़ दी थी कंपनी
अशनीर ग्रोवर ने भारत-पे विवाद (BharatPe Controversy) के बीच इस साल मार्च में कंपनी छोड़ दी थी. उन्होंने कंपनी के प्रबंधन, खासतौर से सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) और चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया था. वहीं भारत-पे प्रबंधन ने ग्रोवर और उनके परिवार को कंपनी में वित्तीय धोखाधड़ी का आरोपी पाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement