Advertisement

Axis Bank: 1300 तक जाएगा इस बैंक का शेयर? अभी है 925 रुपये कीमत

दिसंबर की तिमाही में एक्सिस बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस बैंक के स्टॉक में उछाल के संकेत दे रहे हैं. बैंक का बिजनेस ग्रोथ भी बेहतर रहा है. हालांकि, आज शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयर टूटे हैं.

एक्सिस बैंक के शेयर में आएगी तेजी. एक्सिस बैंक के शेयर में आएगी तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट (Net Profit) में 62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. बावजूद इसके मंगलवार की सुबह इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक एक फीसदी से अधिक टूटा है. 935 रुपये के स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने वाला एक्सिस बैंक का शेयर गिरकर 918 रुपये पर आ गया. लेकिन बैंक के शानदार नतीजे की वजह से ब्रोकरेज हाउस को इस स्टॉक में दम नजर आ रहा है. उनका कहना है कि एक्सिस बैंक का शेयर 1,000 के आंकड़े को पार कर जाएगा. 

Advertisement

1300 रुपये तक पहुंचा स्टॉक

बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि दो मजबूत क्वार्टर और शानदार RoA प्रोग्रेस के साथ हमारा मानना है कि कमाई में अस्थिरता अतीत की बात है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपये कर दिया गया है. एक्सिस बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 3.614 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर तिमाही में 5,853 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. एमके ग्लोबल ने एक्सिस बैंक के स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस 1,110 रुपये से बढ़ाकर 1,300 रुपये कर दिया है.

बिजनेस ग्रोथ बेहतर

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एक्सिस बैंक ने स्थिर प्रदर्शन किया है. इसकी वजह मार्जिन विस्तार, हाई अन्य इनकम और लागत मेट्रिक्स में हुए सुधार हैं. कॉरपोरेट सेगमेंट की अगुआई में बिजनेस ग्रोथ भी बेहतर रही है. इस ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 1,130 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि अभी आगे मार्जिन्‍स और बेहतर होने की उम्‍मीद है. आंकड़ों से पता चलता है कि 31 दिसंबर, 2022 तक इस बैंक में FPI की 46.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

Advertisement

पिछले 6 महीने में इतना चढ़ा स्टॉक

सितंबर 2022 की पिछली तिमाही के मुकाबले दिसंबर के क्वार्टर में NPA सुधरा है. ये 2.5 फीसदी से सुधरकर 2.38 फीसदी हो गया है. एक्सिस बैंक के पिछले छह महीने के आंकड़े को देखे, तो ये 25.46 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस स्टॉक में गिरावट आई है. पिछसे पांच दिनों में ये स्टॉक 0.40 फीसदी तक टूटा है.

रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 के तीन महीनों में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम भी 32 फीसदी बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़कर 4.26 फीसदी हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement