Advertisement

एक दिन का किराया 70000 रुपये, अयोध्या में ताज-ओबेरॉय से भी महंगे होटल, जानिए कितने लोग पहुंचेंगे

Ayodhya Hotels Fare Rise : सालों के इंतजार के बाद अब जबकि राम मंदिर की ओपनिंग होने वाली है, तो इसे लेकर होटल व्यवसाय ही नहीं, बल्कि एविएशन सेक्टर भी अयोध्या पर नजर बनाए हुए है. IndiGo और Air India जैसी एयरलाइंस अपनी सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही हैं.

अयोध्या में राम मंदिर की ओपनिंग से पहले ही ज्यादातर होटल फुल अयोध्या में राम मंदिर की ओपनिंग से पहले ही ज्यादातर होटल फुल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) इन दिनों सुर्खियों में है, आने वाली 22 जनवरी को यहां नवनिर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है और इसे लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा लगाने के लिए बस अयोध्या के होटलों (Ayodhya Hotels Fair) में 22-23 जनवरी के लिए एक रात की बुकिंग का किराया देख लेना ही काफी है. यहां प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन एक रात का किराया 70000 रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. 

Advertisement

3-5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है. इस आयोजन को लेकर पहले से ही अयोध्या स्थित ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं. जिन होटलों में इन तारीखों को कमरे उपलब्ध भी हैं, तो उनके किराए आसमान पर पहुंच चुके है. अयोध्या में आने वाले समय में होटल बिजनेस में बड़ा बूम देखने को मिल सकता है और इसी के मद्देनजर रेडिसन ब्लू और ताज होटल्स चैन फर्म्स वहां अपने होटलों का निर्माण करने का प्लान भी बना रही हैं.  

70,000 रुपये प्रति दिन किराया
ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट Booking.com और MakeMytrip पर जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए होटल की बुकिंग कराने के लिए लॉगइन कर रहे हैं, तो यहां के अयोध्या के नजदीक फैजाबाद के सिग्नेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel) में 22 जनवरी को एक कमरे का किराया 70,240 रुपये दर्शाया जा रहा है. यही नहीं दूसरे होटलों की बात करें तो यहां मौजूद दि रामायण होटल (the Ramayana Hotel) में एक कमरा करीब 40,000 रुपये प्रति दिन के किराए पर मिल रहा है. 

Advertisement

इन होटलों में किराया आसमान पर
यही नहीं नमस्ते अयोध्या (Namastay Ayodhya) होटल में एक दिन के लिए कमरा बुक करने पर आपको इस समय 33,920 रुपये किराए के रूप में देने होंगे. बात करें यहां मौजूद अन्य लग्जरी होटल्स की, तो अयोध्या रेजिडेंसी (Ayodhya Residency) में किराया 12 से 20 हजार रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा भी कई छोटे-बड़े होटलों में ठहरने के लिए आमतौर पर लगने वाले किराया कई गुना तक बढ़ गया है. 

एविएशन सेक्टर की भी अयोध्या पर नजर  
सालों के इंतजार के बाद अब जबकि राम मंदिर की ओपनिंग होने वाली है, तो इसे लेकर होटल व्यवसाय ही नहीं, बल्कि एविएशन सेक्टर भी अयोध्या पर नजर बनाए हुए है. एक ओर जहां विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है. 30 दिसंबर को उद्घाटन उड़ान के बाद 6 जनवरी 2024 से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इंडिगो के बाद एयर इंडिया (Air India) बी अब दिल्‍ली से अयोध्‍या के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है. 30 दिसंबर से पहली फ्लाइट होगी और 16 जनवरी से इस रूट पर रेगुलर सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement