Advertisement

पतंजलि का घी भारत में फेल और ऑस्ट्रेलिया में पास कैसे? बाबा रामदेव ने उठाया सवाल

बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) अभी एकमात्र शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है और ये अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा रही है. कंपनी ने कहा कि पतंजलि फूड्स के बाद हमारा लक्ष्य अपनी चार अन्य कंपनियों- पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ लाने का है.

बाबा रामदेव (फाइल फोटो) बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) ने शुक्रवार को पतंजलि समूह (Patanjali) की कंपनियों के विस्तार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रेस कॉन्प्रेंस में स्वामी रामदेव ने पतंजलि समूह की चार कंपनियों के लिए अगले पांच वर्षों में IPO लाने के प्लान की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम अगले पांच वर्षों में चार आईपीओ लाकर पतंजलि समूह की पांच कंपनियों को लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि पतंजलि फूड्स के बाद हमारा लक्ष्य अपनी चार अन्य कंपनियों- पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ लाने का है. फिलहाल पतंजलि फूड्स भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है. साथ ही कंपनी ने पांच लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक्शन प्लान बनाया है.

बाबा रामदेव का आरोप

बाबा रामदेव ने FSSAI पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पतंजलि के घी की बिक्री होती है और इसकी क्वालिटी पर कोई सवाल नहीं उठता है. लेकिन भारत में ये टेस्ट में फेल हो जाता है. स्वामी रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पतंजलि के खिलाफ षडयंत्र चलाया जा रहा है.

पतंजलि फूड्स की जोरदार कमाई

बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) अभी एकमात्र शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है और ये अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा रही है. बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में रुचि सोया को रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये कंपनी पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड थी.  

Advertisement

इस बीच इसी साल 2022 में बाबा रामदेव ने कंपनी का नाम रुचि सोया (Ruchi Soya) से बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) किया गया. पंतजलि फूड्स के शेयरों की कीमत हफ्ते-दर-हफ्ते और महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही है.  

26 रुपये से यहां पहुंचा शेयर प्राइस

Edible Oil बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों ने किस तरह अपने निवेशकों को मालामाल किया है इसका अंदाजा साल-दर-साल इसके भाव में बढ़ोतरी के सफर को देखकर लगाया जा सकता है. सितंबर 2017 में इसके शेयर की कीमत करीब 26 रुपये थी. जबकि, गुरुवार को दिनभर के कारोबार के अंत में Patanjali Foods के शेयर 1345 रुपये के स्तर पर बंद हुए. फिलहाल, पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप (Mcap) 50,000 करोड़ रुपये के आसपास है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement