Advertisement

Patanjali Foods: 225 रुपये सस्ता खरीदें बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर, OFS आज से ओपन

Patanjali Foods खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी है और इसकी गिनती भारत की टॉप FMCG कंपनियों में होती है. कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद नियामकीय नियमों का पालन करने के लिए प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करने के लिए ये ऑफर पेश कर रही है.

पतंजलि फूड्स के शेयरों में निवेश का दो दिन मौका पतंजलि फूड्स के शेयरों में निवेश का दो दिन मौका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश का मन बना रहे हैं, तो फिर आज आपके पास बेहतरीन मौका है. योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर (Patanjali Foods Share) बेहद कम कीमत पर मिल रहा है. दरअसल, ये कंपनी अपना ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आई है, जो इन्वेस्टर्स के लिए ओपन हो गया है और पतंजलि के शेयर भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. 

Advertisement

2.53 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री
Patanjali Foods कंपनी का ओएफएस महज दो दिन के लिए ओपन हुआ है, यानी इस अवधि में आप इसके ऑफर के तहत सस्ते में कंपनी के स्टॉक्स को खरीद सकते हैं. पतंजलि फूड्स की प्रमोटर कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड इस OFS के तहत अपनी करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इस लिहाज से पतंजलि फूड्स लिमिटेड के 2,53,39,640 शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए हैं. 

225 रुपये सस्ता मिल रहा शेयर 
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी ने इस ओएफएस के लिए शेयर की मिनिमम कीमत 1,000 रुपये निर्धारित की है. ये दाम BSE पर पतंजलि फूड्स के स्टॉक की वर्तमाव कीमत से करीब 228 रुपये कम है, बुधवार को कंपनी का शेयर 1,228.05 रुपये पर पहुंच गया था. यानी ये इन्वेस्टर्स को 18 फीसदी के लगभग डिस्काउंट पर मिल सकता है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ओएफएस को दो दिनों के लिए खोला गया है इसके तहत आज 13 जुलाई को नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स निवेश कर सकेंगे, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ये कल यानी 14 जुलाई को ओपन होगा. 

Advertisement

इतनी रकम जुटाने की तैयारी
इस ओएफएस के बेस ऑफर पर, योग गुरु रामदेव की अगुवाई वाली Patanjali Foods करीब 3,258 करोड़ रुपये जुटाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफर का लगभग 25 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) और बीमा कंपनियों (Insurance Companies) के लिए आरक्षित है. अगर इस श्रेणी में कोई कम सदस्यता रहती है, तो ऐसी स्थिति में सदस्यता रहित भाग Non-Retail Investors कैटेगरी में अन्य बोलीदाताओं के लिए उपलब्ध होगा.

कंपनी बनाती है ये प्रोडक्ट्स
Patanjali Foods खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी है और इसकी गिनती भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों (FMCG Firms) में होती है. कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद के नियामकीय नियमों का पालन करने के लिए प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करने के लिए ये ऑफर पेश कर रही है. OFS में 2-2 रुपये फेस वैल्यू के 2.53 करोड़ शेयरों के अलावा 7,239,897 अतिरिक्त शेयर बेचने की भी गुंजाइश है.

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement