Advertisement

पतंंजलि समूह का 30,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर, इस कंपनी का आएगा IPO

अब पतंजलि समूह ने अगले तीन-चार साल में अपनी सभी कंपनियों को पूरी तरह से कर्जमुक्त करने का लक्ष्य रखा है. रुचि सोया पर करीब 3,330 करोड़ रुपये का कर्ज है.

पतंजलि​ समूह का शानदार टर्नओवर (फाइल फोटो) पतंजलि​ समूह का शानदार टर्नओवर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • पतंजलि समूह ने घोषित किए नतीजे
  • एक कंपनी का आईपीओ लाने का संकेत

बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह को वित्त वर्ष 2020-21 में 30,000 करोड़ रुपये का शानदार टर्नओवर हासिल हुआ है. इसमें काफी योगदान रुचि सोया का है जिसे पतंजलि​ समूह ने इन्सॉल्वेंसी समाधान प्रक्रिया के द्वारा खरीदा था.

पतंजलि समूह अपनी एक कंपनी का आईपीओ लाने की भी योजना बना रहा है. रुचि सोया को इस दौरान 16,318 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल हुआ है. अब पतंजलि समूह ने अगले तीन-चार साल में अपनी सभी कंपनियों को पूरी तरह से कर्जमुक्त करने का लक्ष्य रखा है. रुचि सोया पर करीब 3,330 करोड़ रुपये का कर्ज है. समूह ने कहा है कि रुचि सोया के फॉलो-आन पब्लिक ऑफर से मिली रकम का एक बड़ा हिस्सा उसके कर्ज चुकाने में लगाया जाएगा. 

Advertisement

इस कंपनी का आईपीओ 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंगलवार को आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह संकेत दिया कि समूह की FMCG शाखा पंतजलि​ आयुर्वेद को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा, यानी उसका आईपीओ आएगा. हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई समय-सीमा नहीं बताई कि यह कब तक होगा. 

किसका कितना टर्नओवर 

हरिद्वार मुख्यालय वाले पतंजलि समूह द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में पंतजलि​ आयुर्वेद का 9,783.81 करोड़ रुपये का टर्नओवर था. पतंजलि बिस्किट्स का टर्नओवर 650 करोड़ रुपये का रहा है, जबकि आयुर्वेद शाखा दिव्य फार्मेसी का टर्नओवर 850 करोड़ रुपये रहा.

फूड प्रोसेसिंग कंपनी पतंजलि एग्रो को इस दौरान 1,600 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल हुआ. पतंजलि परिवहन का कारोबार 548 करोड़ रुपये और पतंजलि ग्रामोद्योग का कारोबार 396 करोड़ रुपये का रहा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement