Advertisement

Gautam Adani की ये कंपनी बिकने को तैयार, बैन कैपिटल खरीदने जा रही 90% हिस्सेदारी

Bain Capital द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, अडानी कैपिटल का अधिग्रहण पूरा होने के बाद भी गौरव गुप्ता इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ (CEO) बने रहेंगे. इस अधिग्रहण के चालू वित्त की चौथी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है.

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल खरीदने जा रही हिस्सेदारी अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल खरीदने जा रही हिस्सेदारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

भारत के दिग्गज अरबपति और साल 2022 में दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में टॉप-2 में शामिल रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक कंपनी बिकने को तैयार है. अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल ने Adani Firm में 90 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहित करने का ऐलान किया है. बीते कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि अडानी ग्रुप अपनी कंपनी Adani Capital में हिस्सेदारी बेच सकती है. 

Advertisement

90% हिस्सेदारी का होगा अधिग्रहण
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, US बेस्ड ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) ने रविवार को घोषणा की है कि वह Adani Group की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी अडानी कैपिटल (Adani Capital) की 90 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. इस डील के जरिए बेन कैपिटल इस फर्म में अडानी परिवार की निजी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि ये डील चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पूरी हो सकती है. 

गौरव गुप्ता बने रहेंगे कंपनी की CEO
बेन कैपिटल द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, अडानी कैपिटल का अधिग्रहण पूरा होने के बाद भी गौरव गुप्ता इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ (CEO) बने रहेंगे. इसके साथ ही कंपनी की ओर से अडानी कैपिटल में 12 करोड़ डॉलर के इन्वेस्टमेंट की प्रतिबद्धता जाहिर की गई है और कहा गया है कि इसके अलावा नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के रूप में 5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त लिक्विडिटी उपलब्ध कराई जा रही है. लेहमैन ब्रदर्स और मैक्वेरी के पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर Gaurav Gupta फिलहाल अडानी कैपिटल का नेतृत्व कर रहे हैं. वे कंपनी के साथ अक्टूबर 2016 से जुड़े हुए हैं. इस डील को लेकर गौरव गुप्ता ने कहा कि बीते छह साल असाधारण रहे हैं. मैं गौतमभाई को अवसर और मुझ पर उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं.

Advertisement

बेन कैपिटल की ओऱ से कही गई बड़ी बात
Bain Capital के पार्टनर ऋषि मंडावत (Rishi Mandawat) ने इस डील को लेकर कहा है कि गौरव गुप्ता और उनकी टीम ने अडानी कैपिटल को बड़े पैमाने पर लोन देने वाला व्यवसाय बनाया है, जो उद्यमशीलता का समर्थन करता है और देश में 300 अरब डॉलर से अधिक की खुदरा MSME Credit Demand में सहयोग कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के पास मजबूत बिजनेस फंडामेंटल और एक्सपीरियंस रखने वाली टीम है, जो एग्रीकल्चर, हाउसिंग सेक्टर में कार्यरत है. 

डील को लेकर क्या बोले गौतम अडानी?
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि वह गौरव गुप्ता को उनके इन्वेस्टमेंट बैंकर रहने के समय से जानते हैं. वह एक उद्यमी बनना चाहते थे और मैंने उनका समर्थन किया. उन्होंने न केवल अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में जरूरतमंदों पर फोकस करते हुए एक बेहतर फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस बनाया है, बल्कि Adani Group में भी उनका योगदान बहुमूल्य है. अडानी ने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि Bain Capital जैसा विश्वसनीय निवेशक अब इसमें कदम रख रहा है और इससे व्यवसाय को यहां से कई गुना बढ़ने में मदद मिलेगी.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) का शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा था. खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर उछाल के साथ 2,425.95 रुपये के लेवल पर था. इस स्टॉक में बीते महीनेभर से तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement