Advertisement

Bajaj Auto ने किया शेयर बायबैक का ऐलान, 4000 करोड़ होंगे खर्च, रॉकेट बना स्टॉक

Bajaj Auto Share Buyback : बजाज ऑटो द्वारा 4000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किए जाने के बाद मंगलवार को Stock Market में ये स्टॉक खुलते ही रॉकेट की रफ्तार से भागा और 7,399 रुपये के हाई लेवल को छू लिया.

बजाज ऑटो शेयर बायबैक पर खर्च करेगी 4000 करोड़ रुपये बजाज ऑटो शेयर बायबैक पर खर्च करेगी 4000 करोड़ रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

ऑटो सेक्टर में देश की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto) ने शेयर बायबैक (Share Buyback) का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी के बोर्ड ने 40 लाख शेयरों को जबर्दस्त प्रीमियम पर बायबैक करने को मंजूरी दी है. इस खबर के बाद मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत के साथ ही बजाज ऑटो के शेयरों में जोरदार उछाल आया और ये 6 फीसदी तक चढ़ गए.    

Advertisement

क्या है बजाज ऑटो शेयर बायबैक? 
बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto) के बोर्ड ने कंपनी के 40 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है और इन स्टॉक्स को कंपनी 43 फीसदी के प्रीमियम पर बायबैक कर रही है. इस हिसाब से देखें तो मौजूदा भाव के आधार पर यह बायबैक 10,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा. बता दें कि शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक (Bajaj Auto Share) खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.37 बजे पर 7106 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 8 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में इस पर फैसला हो गया है. 

कंपनी करेगी 4000 करोड़ रुपये खर्च
कंपनी की ओर से किए गए इस ऐलान से उन निवेशकों की मौज हो गई है, जिनके पास बजाज ऑटो के शेयर हैं और उन्हें कमाई का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है. कैलकुलेशन देंखे तो मौजूदा भाव पर 43 फीसदी के प्रीमियम के तहत कंपनी एक शेयर 10,000 रुपये के आस-पास वापस लेगी. इससे कंपनी का खर्च बढ़ेगा और इसे देखते हुए Bajaj Auto Ltd द्वारा इस शेयर बायबैक पर करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.  

Advertisement

52-वीक के हाई पर कंपनी का शेयर 
शेयर बायबैक के ऐलान का असर मंगलवार को कंपनी के शेयरों पर भी साफ दिखाई दे रहा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी का स्टॉक 6,895 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन मंगलवार को Stock Market में कारोबार स्टार्ट होते ही ये रॉकेट की रफ्तार से भागा और कुछ ही देर के कारोबार में ये 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया. सुबह 9.15 बजे पर 7,341 रुपये पर ओपन हुआ था और 7,399 रुपये के स्तर कर पहुंच गया था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Bajaj Auto MCap) 2.01 लाख करोड़ रुपये है. 

लगातार फायदा करा रहा स्टॉक 
टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का शेयर अपने निवेशकों के लिए लंबे समय से फायदे का सौदा साबित हो रहा है. इसकी परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते पांच साल में Bajaj Auto Share में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 161 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. वहीं इस स्टॉक ने महज एक साल में ही अपने निवेशकों का पैसा डबल करने का काम किया है. 1 साल में शेयर से मिला रिटर्न 96 फीसदी है. बीते छह महीने में बजाज ऑटो शेयर के भाव में 45 फीसदी का उछाल आया है, तो एक महीने में ये 16 फीसदी उछला है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement