Advertisement

खुल गया Bajaj हाउसिंग फाइनेंस का IPO, 2 घंटे में इतना भरा... अप्लाई से पहले जानें खास बातें

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है.

11 सितंबर तक निवेशक इस आईपीओ में लगा सकेंगे बोली 11 सितंबर तक निवेशक इस आईपीओ में लगा सकेंगे बोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) आज ओपन हो गया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का प्लान बनाया है. अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं और बीते दिनों आए इश्यू में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो फिर निवेश के लिए आपके पास ये बेहतरीन मौका है और महज 15,000 रुपये लगाकर आप इस बड़ी कंपनी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं यानी कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं. 

Advertisement

11 सितंबर तक लगा सकेंगे पैसे
IPO Market में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे निवेशक Bajaj Housing IPO में तीन दिन यानी 11 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इस इश्यू का साइज 6,560 करोड़ रुपये है और इसके जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 937,142,858 शेयरों के लिए बोलियां मांगेगी. Bajaj Housing 3,560 करोड़ रुपये के 508,571,429 फ्रेस शेयर जारी करेगी, जबकि 3000 करोड़ रुपये के 428,571,429 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. 

सबक्रिप्शन के पहले दिन 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से यह आईपीओ करीब 0.50 गुना भरा चुका था. जिसमें NII कैटेगरी 100% से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया था.

एंकर निवेशकों से जुटाए 1758 करोड़ 
आज आम निवेशकों के लिए ओपन होने से बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ कंपनी के एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए ओपन किया गया था और इसे जबर्दस्त रिस्पांस मिला था. बजाज हाउसिंग ने एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, ADIA, फिडेलिटी, इनवेस्को, HSBC, मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा और जेपी मॉर्गन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

Advertisement

ये है 15000 रुपये में पार्टनर बनने का तरीका 
अब बात कर लेते हैं कि कैसे महज 15,000 रुपये में आप इस बड़ी कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं और इसे होने वाले प्रॉफिट में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. तो बता दें कि Bajaj Housing Finance ने IPO के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है यानी किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.

अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए मिनिमम 14,980 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. कोई निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है और ऐसे में 2782 शेयर के लिए 1,94,740 रुपये का निवेश करना होगा, अगर आईपीओ निकलता है तो फिर इसे होने वाले में आपका भी फायदा पक्का है.  

BSE-NSE पर होगी शेयरों की लिस्टिंग 
11 सितंबर तक क्लोजिंग के बाद कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 12 सितंबर को और रिफंड प्रोसेस 13 सितंबर को होगा. इसके साथ ही बोली लगाने वाले निवेशकों के डीमैट अकाउंट (Demat Accounts) शेयर क्रेडिट करने की प्रक्रिया 13 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी. कंपनी की ओर से शेयर बाजार (Stock Market) में कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग के लिए 16 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई है.

Advertisement

20 राज्यों में फैला कंपनी का नेटवर्क 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना साल 2008 में हुई थी और इसे एक नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ साल 2015 में रजिस्टर्ड किया गया था. इसके बाद साल 2018 से ये कंपनी मॉर्गेज लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टीज देने के काम में लगी हुई है. ये हाउसिंग फाइनेंस फर्म Bajaj Group का हिस्सा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 3,08,693 एक्टिव कस्टमर्स थे, जिनमें से 81.7 फीसदी होम लोन (Home Loan) ग्राहक थे. कंपनी के पास 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 174 स्थानों पर 215 ब्रांचों का बड़ा नेटवर्क है.

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement