Advertisement

Bajaj Housing Share: क्या 800 रुपये तक जाएगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर? जानिए किसने दिया टारगेट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) का इश्‍यू प्राइस 70 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 150 रुपये प्रति शेयर पर हुई. यह इश्यू 68 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

Bajaj Housing Finance Share Bajaj Housing Finance Share
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को 114 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे. हालांकि लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों में पिछले दो दिनों से जोरदार तेजी देखी जा रही है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर हर दिन अपर सर्किट लग रहा है. पिछले दो दिनों में ही इसने अपने निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) का इश्‍यू प्राइस 70 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 150 रुपये प्रति शेयर पर हुई. यह इश्यू 68 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. मंगलवार को इसके शेयर 10 फीसदी चढ़कर 181.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. जिन लोगों को ये शेयर मिले थे, तो उनके लिए बड़ा प्रॉफिट हुआ है. अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Advertisement

किस प्राइस पर खरीदना चाहिए ये शेयर? 
SMT की को फाउंडर और सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट वीएलए अंबाला कहना है कि मेरी सलाह है कि जो निवेशक जोखिम ले सकते हैं वो 165-175 रुपये के आसपास बजाज हाउसिंग फाइनेंस में एंट्री कर सकते हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि अगर आपके पास पहले से ये शेयर है तो 130 रुपये तक गिरने के बाद भी आपको अपनी 50 फीसदी होल्डिंग बनाकर रखना चाहिए. 

क्‍या 800 रुपये तक जाएगा भाव? 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को लेकर अंबाला की सलाह है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का टारगेट प्राइस 300 से 800 रुपये के बीच रह सकता है. वैसे तो ये टारगेट काफी महत्‍वाकांक्षी है लेकिन जिस तरह से हाउसिंग लोन की डिमांड और आबादी बढ़ती जा रही है. उस हिसाब से यह शेयर 800 रुपये का टारगेट टच कर सकता है. 

Advertisement

इस शेयर पर अन्‍य ब्रोकर्स का क्‍या कह रहे हैं? 
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड-इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कंपनी को फंडामेंटल काफी अच्‍छे हैं.  इसका बिजनेस ग्रोथ भी काफी अच्‍छा है और शेयर भी सही तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में इसमें शानदार ग्रोथ की संभावना है. हालांकि AUM Capital के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल का कहना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों से बेहतर LIC Housing Finance के शेयरों में पैसा लगाना है क्योंकि इसका वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है. 

पहले पैसा डबल, अब तूफानी तेजी
Bajaj Housing Finance Share सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इसकी लिस्टिंग प्राइस बैंड की तुलना में 114.29 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी और 70 रुपये प्राइस बैंड वाले इस स्टॉक ने 150 रुपये की वैल्यू पर मार्केट डेब्यू किया था. यही नहीं लिस्ट होने के बाद इसमें जबर्दस्त छलांग लगाई थी और ये पहले ही दिन 10 फीसदी तक उछल गया था. बजाज हाउसिंग के शेयर में ये तूफानी तेजी मंगलवार को भी जारी है और कंपनी का स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement