Advertisement

सितंबर में 13 दिन नहीं खुलेंगे Bank, घर से निकलने से पहले चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays In September 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर में कुल 13 दिन बैंकिंग अवकाश निर्धारित किया गया है. अगले महीने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) और नवरात्र (Navratra) जैसे पर्व पड़ रहे हैं.

सितंबर में 13 दिन Bank रहेंगे बंद सितंबर में 13 दिन Bank रहेंगे बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर महीने का आगाज होने जा रहा है. जिस तरह अगस्त में 18 दिन बैंक हॉलिडे रहा था, उसी तरह अगले महीने भी छुट्टियों की लिस्ट लंबी है. आरबीआई के मुकाबिक, रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर में भी 13 दिन Bank बंद रहेंगे. 

गणेश चतुर्थी और नवरात्र 
सितंबर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से लेकर नवरात्र पर्व होने के कारण बैंकों में छुट्टियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का अवकाश जोड़ लें तो पूरे महीने में कुल 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से अगले महीने बैंक जाना है, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक कर लें. 

Advertisement

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. त्योहारी महीने में भले ही बैंकों की ब्रांच बंद रहें, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड (Online Banking) में पूरे कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपबल्ध रहेगी. 

आरबीआई लिस्ट में सितंबर के Bank Holiday

तारीख कारण 
1 स‍ितंबर गणेश चतुर्थी-दूसरा दिन (पणजी)
6 स‍ितंबर कर्मा पूजा (रांची-झारखंड)
7-8 स‍ितंबर ओणम (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
9 स‍ितंबर इंद्रजाता (गंगटोक)
10 स‍ितंबर श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) (दूसरा शनिवार)
21 स‍ितंबर श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
26 स‍ितंबर नवरात्र‍ि स्‍थापना (जयपुर-इंफाल)

सितंबर में पड़ने वालीं साप्ताहिक छुट्टियां

Advertisement
तारीख कारण
4 स‍ितंबर  रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 स‍ितंबर रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 स‍ितंबर रव‍िवार अवकाश
24 स‍ितंबर चौथा शन‍िवार
25 स‍ितंबर रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement