Advertisement

फिक्स्ड डिपॉजिट हो या सेविंग अकाउंट, जानिए किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

अप्रैल के महीने में जब भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और उसे 6.5% पर ही रखा, तब बैंकों को लोगों के पास आकर्षक स्कीम के साथ पहुंचने का अवसर मिल गया.

aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

जब भी बात पैसो के बचत की होती है, अधिकांश लोगों के जहन में एक ही आइडिया आता है, वो है 'फिक्सड डिपॉजिट'. यही वजह है कि भारत के तमाम बैंक ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम ले कर आते हैं. लोग भी अपना पैसा वहीं निवेश करना चाहते हैं, जहां उन्हें ज्यादा ब्याज मिलता हो. अप्रैल के महीने में जब भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और उसे 6.5% पर ही रखा, तब बैंकों को लोगों के पास आकर्षक स्कीम के साथ पहुंचने का अवसर मिल गया.

Advertisement

एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी (HDFC) जैसे बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में अधिक ब्याज देने वाले स्कीम लेकर आए.

एसबीआई मोड्स (SBI MODS) 
इस स्कीम की सबसे खास बात जो है वो ये कि इससे 1000 के मल्टीपल में कभी भी बिना कोई चार्ज दिए ग्राहक अपना पैसा निकाल सकते हैं. साथ ही जमा पैसों पर ब्याज (Interest) में कोई कटौती नहीं होगी. इस स्कीम के तहत न्यूनतम 10000 रुपये जमा करने का प्रावधान है. हालांकि अधिकतम रकम की सीमा बैंक ने नहीं रखी है. ये खाता (Account) एसबीआई (SBI) की ऑनलाइन प़ोर्टल पर खोला जा सकता है. 

इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहक को 7 दिन से 45 दिन की अवधि तक 3% का ब्याज (Interest) मिलेगा तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 3.50%  ब्याज (Interest) मिलेगा. इसके बाद 46 दिनों से 179 दिनों वाले फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 5% तो सामान्य नागरिकों को 4.50% ब्याज (Interest) मिलेगा.

Advertisement

इसी स्कीम के तहत जब निवेश 180 से 210 दिनों के बीच करने पर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 5.7% और सामान्य नागरिक को 5.25% ब्याज (Interest) मिलेगा. ऐसे ही एक साल पर वरिष्ठ नागरिक 7.30%, सामान्य नागरिक को 6.80%, दो साल पर वरिष्ठ नागरिक 7.50%, सामान्य नागरिक को 7%, तीन साल से लेकर पांच साल से कम पर वरिष्ठ नागरिक 7% सामान्य नागरिक को 6.50%, पांच से 10 साल पर वरिष्ठ नागरिक को 7.50%, जबकि सामान्य नागरिक को 6.50%.

पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर 12 अप्रैल 2024 से ब्याज दर (Interest Rate) में कुछ बदलाव किया है.

- 180 से 210 दिनों के वरिष्ठ नागरिक को 6.8%, सामान्य नागरिक को 6.5%.
- एक साल पर वरिष्ठ नागरिक को 7.55% सामान्य नागरिक को 7.25%
- 400 दिनों पर वरिष्ठ नागरिक को 8.5% सामान्य नागरिक को 7.3% 
- 400 दिनों से 2 साल तक की अवधि पर वरिष्ठ नागरिक को 7.6% सामान्य नागरिक को 7.3%
- 3 साल से 1205 दिनों पर वरिष्ठ नागरिक 7% सामान्य नागरिक को 6.5%

एचडीएफसी (HDFC) ने भी सामान्य नागरिकों से 0.5% अधिक वरिष्ठ नागरिकों को फिक्सड डिपॉजिट पर दे रहा है. एक साल लेकर 15 महीने से कम के समय पर 7.60%. 2 साल एक महीने पर 7.50% और 3 साल एक दिन की अवधि पर भी 7.50% का ही ब्याज दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement