Advertisement

Future Retail को इस बैंक ने NCLT में घसीटा, शुरू होगी दिवाला प्रक्रिया?

कर्ज के बोझ से लदी Future Retail का मामला अब एनसीएलटी पहुंच गया है. एक बैंक ने कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है.

Future Retail का मामला अब NCLT के पास Future Retail का मामला अब NCLT के पास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • फ्यूचर रिटेल ले रही कानूनी सलाह
  • फ्यूचर के लोन डिफॉल्ट से जुड़ा मामला
  • रिलायंस के साथ डील के बाद से विवाद

Future Retail के कानूनी मसले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. Reliance Industries के साथ डील से लेकर Amazon के साथ विवाद तक, कंपनी का फ्यूचर अभी भी अधर में ही लटका नजर आ रहा है. अब ताजा मामला है, जहां एक बैंक ने कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने को लेकर NCLT का रुख किया है.

Advertisement

बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा NCLT

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है. इससे पहले अप्रैल में फ्यूचर रिटेल अपने कर्जदाता बैंकों को 5,322.32 करोड़ रुपये चुकाने में असफल रही थी. इस डिफॉल्ट की वजह कंपनी ने Amazon के साथ चल रहे कानूनी विवाद को बताई थी.

फ्यूचर रिटेल ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बैंक ऑफ इंडिया ने ऋणशोधन अक्षमता और दिवाला प्रक्रिया संहिता-2016 की धारा-7 के तहत कंपनी के खिलाफ डिफॉल्ट की शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी को इसकी कॉपी मिल चुकी है और वह इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है.

रिलायंस के साथ डील पर विवाद

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए अगस्त 2020 में 24,713 करोड़ रुपये की एक डील की थी. डील के बाद ई-कॉमर्स कंपनी Amazon फ्यूचर रिटेल में  अपना हक जताने को लेकर अदालत चली गई.

Advertisement

तब से इस मामले में चल रही कानूनी कार्रवाई में कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं. बाद में Reliance  Industries ने फ्यूचर रिटेल के नेटवर्क (Big Bazaar) के लीज डॉक्यूमेंट गिरवी होने और कंपनी के डिफॉल्ट करने के नाम पर बिग बाजार और अन्य का अधिग्रहण कर लिया. हालांकि इस पर अभी कानूनी रूप से कोई  अंतिम फैसला नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement