Advertisement

Barbeque Nation में 20 फीसदी का उछाल, सेंसेक्स 699 अंक चढ़ा 

सुबह एनएसई पर बारबेक्यू नेशन का शेयर ऑफर प्राइस से 2 फीसदी कम 489.85 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 587.80 रुपये तक पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 460.37 अंकों की तेजी के साथ 49,661.76 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • शेयर बाजार में तेजी का रुख
  • सेंसेक्स में 625 अंकों की तेजी
  • बारबेक्यू नेशन 20% उछला

रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) के आईपीओ की लिस्ट‍िंग अच्छी नहीं रही, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए. बुधवार को शेयर बाजार भी हरे निशान में है और सेंसेक्स में 625 अंकों तक की उछाल आ चुकी है.

सुबह एनएसई पर बारबेक्यू नेशन का शेयर ऑफर प्राइस से 2 फीसदी कम 489.85 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके आईपीओ का  प्राइस बैंड 498-500 रुपये था. बाद में एनएसई पर यह शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 587.80 रुपये तक पहुंच गया. 

Advertisement

इसी तरह बीएसई पर यह करीब 1.6 फीसदी कम 492 रुपये पर लिस्ट हुआ. सुबह 10.42 तक इसके शेयर की कीमत 590.94 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद इस शेयर में अपर सर्किट लग गया. 

शेयर बाजार में तेजी 

बुधवार सुबह शेयर बाजार में कारोबार हरे निशान में शुरू हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 76 अंक की तेजी के साथ 49,277.09 खुला. इसके बाद इसमें लगातार बढ़त होती गई. दोपहर 1.15 के आसपास सेंसेक्स करीब 699 अंकों की उछाल के साथ 49,900.13 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.37 अंकों की तेजी के साथ 49,661.76 पर बंद हुआ. 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों का ऐलान किया. शेयर बाजार ने रिजर्व बैंक के ऐलान का स्वागत किया है. इस ऐलान के बाद बाजार में तेजी बढ़ती गई. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 14,716.45 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 135.55 अंकों की तेजी के साथ 14,819.05 रुपये पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर में 1 से 2 फीसदी की बढ़त हुई है. 

मैक्रोटेक डेवलपर्स का आईपीओ खुला 

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का आईपीओ बुधवार को निवेश के लिए खुल गया है. यह ऑफर 9 अप्रैल को बंद होगा. कंपनी की योजना इससे 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की है. 

आरबीआई ने किया पॉलिसी समीक्षा का ऐलान 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों का ऐलान किया. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपोट रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. रिजर्व बैंक ने कोरोना की नई लहर के बावजूद इस वित्त वर्ष यानी 2021-22 में जीडीपी में 10.5 फीसदी की बढ़त का अनुमान जारी किया है.

मंगलवार को आई थी तेजी 

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दिन भर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 42 अंक की बढ़त के साथ 49,201.39 पर बंद हुआ. निफ्टी 45.70 अंक की तेजी के साथ 14,683.50 पर बंद हुआ. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement