Advertisement

अब UAE नहीं, भारतीयों के लिए विदेशों में नौकरी के लिए ये 5 देश पहली पसंद!

विदेशों में रोजगार की चाहत रखने वाले भारतीय श्रमिकों की प्राथमिकताओं में एक बड़ा बदलाव आया है. पहले भारतीयों के लिए काम के हिसाब से संयुक्त अरब अमीरात पहली पसंद था, लेकिन अब UAE इस लिस्ट में छठे स्थान पर खिसक गया है.

Work in Abroad Work in Abroad
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

विदेशों में नौकरियों के मौकों की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या बीते साल कम हो गई है. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप यानी BCG की स्टडी में ये दावा किया गया है. BCG की स्टडी 'इंटरनेशनल मोबिलिटी ट्रेंड्स' में कहा गया है कि-विदेश में काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की संख्या 2020 के 78 फीसदी से घटकर 2023 में 54 परसेंट हो गई है. 

Advertisement

वहीं पसंदीदा डेस्टिनेशन के तौर पर भारत की रैंकिंग में बीते 5 साल के दौरान 6 प्वाइंट्स का इजाफा हुआ है. भारत के लिहाज से बात करें तो यहां पर बेंगलुरु और दिल्ली, काम करने वालों के फेवरेट शहर हैं. हालांकि इन दोनों शहरों की ग्लोबल रैंकिंग में भी गिरावट आई है, वहीं 2018 में रिपोर्ट लॉन्च होने के बाद से अहमदाबाद पहली बार टॉप 100 ग्लोबल शहरों में शुमार हुआ है. 

UAE के लोगों को भारत सबसे ज्यादा पसंद!

रिपोर्ट के आधार पर दावा किया गया है कि अलग-अलग देशों के लोग भारत में काम करने में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. इनमें संयुक्त अरब अमीरात के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है, इसके बाद नाइजीरिया और केन्या का नंबर है. ये स्थिति अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत में काम के मौकों की बढ़ती अपील की तरफ इशारा कर रही है. 

Advertisement

बीसीजी के मुताबिक हाल के बरसों में, भारत घरेलू और वैश्विक स्तर पर करियर के मौकों की तलाश करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए एक पसंसदीदा स्थान के तौर पर उभरा है. लोकप्रियता में ये उछाल पसंदीदा कामकाजी स्थलों के ग्लोबल इंडेक्स में भारत की बढ़ती रैंक की वजह से है. भारत ने बीते 5 साल में इस इंडेक्स में 6 रैंक अंक हासिल किए हैं. 

भारतीयों की पसंद में बड़ा बदलाव आया
वहीं दूसरी तरफ विदेशों में रोजगार की चाहत रखने वाले भारतीय श्रमिकों की प्राथमिकताओं में एक बड़ा बदलाव आया है. पहले भारतीयों के लिए काम के हिसाब से संयुक्त अरब अमीरात पहली पसंद था, लेकिन अब UAE इस लिस्ट में छठे स्थान पर खिसक गया है.

ये देश पहली पसंद

अब भारतीयों को करियर के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देश ज्यादा पसंद आ रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और यूके जैसे देश दुनियाभर में भी जगह बदलने के लिहाज से 4 टॉप देशों में शामिल हैं. जबकि शहरों की लिस्ट में लंदन टॉप पर है और न्यूयॉर्क भी टॉप-5 का हिस्सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement