
शानदार रिटर्न देने वाले कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) के साथ सबसे खराब बात होती है कि शेयर मार्केट (Share Market) पर उनकी उड़ान बिजनेस परफॉर्मेंस से मैच नहीं करती. इस कारण पेनी स्टॉक में पैसे लगाने से पहले लोग सौ बार सोचते हैं. हालांकि सभी स्टॉक ऐसे नहीं होते. मल्टीबैगर (Multibagger) बन चुके कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनका फाइनेंशियल और फंडामेंटल दुरुस्त है. ऐसा ही एक शानदार स्टॉक है GRM Overseas, जो महज 3 साल पहले पेनी स्टॉक था.
स्टॉक ने की वापसी, लग गया अपर सर्किट
बासमती समेत अन्य चावलों का बिजनेस करने वाली ये कंपनी लगातार बढ़िया सेल भी कर रही है और अच्छा मुनाफा कमा रही है. साथ ही साथ शेयर मार्केट पर इन्वेस्टर्स को बंपर रिटर्न देकर मालामाल बना रही है. बीते 6 दिनों से बाजार भले ही लगातार गिर रहा है, लेकिन इस स्टॉक ने ब्रॉडर ट्रेंड को भी मात दी है. कुछ समय ढलान की गिरफ्त में आने के बाद आज इस स्टॉक ने शानदार वापसी की और बीएसई में इसपर अपर सर्किट लग गया.
ऐसा रहा है 3 साल का ट्रेंड
बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद GRM Overseas का स्टॉक बीएसई पर 4.99 फीसदी की उछाल के साथ 559.55 रुपये पर बंद हुआ. 3 साल पहले इस स्टॉक की कीमत मामूली थी. 21 फरवरी 2019 को यह स्टॉक बीएसई पर महज 14.99 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह बीते 3 साल के दौरान इसने 3,632.82 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
ठोस है कंपनी का फंडामेंटल
इस रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर्स ने 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होता तो अभी उसका पोर्टफोलियो 36 लाख रुपये से ज्यादा का हो गया होता. कंपनी के फाइनेंशियल एंड फंडामेंटल को देखें तो दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 350 फीसदी बढ़कर 26.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह टोटल सेल 39 फीसदी बढ़कर 296.83 करोड़ रुपये रहा.
(शेयर बाजार में पैसे लगाना कई तरह के रिस्क से जुड़ा होता है. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)