
Best Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के बावजूद कई शेयरों ने पिछले दो-तीन साल में निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है. इस दौरान कई पेनी स्टॉक (Penny Stock) मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरे हैं. इनमें खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Khaitan Chemicals and Fertilisers) का शेयर भी शामिल है. इस स्टॉक ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 1,021 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
इस तरह चढ़ा है ये शेयर
5 मार्च, 2019 को बाजार बंद होने के समय इस स्टॉक का दाम 8.92 रुपये था. कंपनी के शेयर का भाव पांच मार्च, 2022 को चढ़कर 100 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह तीन साल में कंपनी के शेयर क भाव में 1,021 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इस तरह इस स्टॉक में तीन साल पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश पांच मार्च को 11.21 लाख रुपये का हो गया. इस अवधि में सेंसेक्स में 50.66 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
मार्केट में गिरावट के बावजूद तेजी
इस शेयर में मार्केट की गिरावट के बावजूद लगातार तेजी का सिलसिला देखने को मिला है. इस समय इस स्टॉक की ट्रेडिंग पांच दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ज्यादा तेज रफ्तार से देखने को मिल रही है.
ये रहा है तेजी का ट्रेंड
इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर का भाव (Khaitan Chemicals Share Price) 55.52 फीसदी तक चढ़ चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 969.89 करोड़ रुपये के आसपास है.
अगर इस शेयर के 52-वीक लो की बात की जाए तो कंपनी के इस स्टॉक का दाम 28 अप्रैल, 2021 को 20.55 रुपये पर रहा था. वहीं, कंपनी के एक शेयर का दाम 28 जनवरी, 2022 को 129.60 रुपये पर पहुंच गया था. यह इस शेयर का 52 वीक का उच्चतम स्तर है.