
पिछले कुछ समय से शुगर स्टॉक फोकस में है. शुगर इंडस्ट्री से जुड़ी कई कंपनियों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. देश की सबसे बड़ी शुगर कंपनियों में शुमार धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (Dhampur Sugar Mills Limited) भी इनमें से एक है. कंपनी ने पिछले एक वर्ष में अपने निवेशकों का काफी बढ़िया रिटर्न दिया है.
184 फीसदी का रिटर्न
पिछले एक साल में कंपनी के शेयर का भाव 185 रुपये से चढ़कर 525 रुपये तक पहुंच गया है. इस तरह कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 184 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. ऐसा नहीं है कि कंपनी के स्टॉक (Dhampur Sugar Mills Stock) ने पहली बार इतना बढ़िया रिटर्न दिया है. कंपनी का स्टॉक पिछले 10 साल में 1,100 फीसदी तक चढ़ चुका है.
पांच लाख के 14 लाख
अगर एक साल पहले किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उस निवेश का मूल्य बढ़कर अब 2.84 लाख रुपये हो गया होगा. दूसरी ओर, अगर किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में पांच लाख रुपये का निवेश एक साल पहले किया गया होगा तो उस इंवेस्टमेंट का मूल्य बढ़कर अब 14.2 लाख रुपये हो गया होगा.
इस स्टॉक का आउटलुक
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने कहा है कि इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर सरकार के फैसले से मध्यम से लंबी अवधि में कंपनी के ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट में और सुधार होने की संभावना है. Sharekhan ने साथ ही कहा है कि कंपनी ने कैश फ्लो में सुधार के जरिए पिछले दो साल में कर्ज घटाकर अपने बैलेंस शीट को बेहतर किया है.
Sharekhan ने साथ ही कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी के दाम में इजाफा देखने को मिला है. इससे भारतीय कंपनियों को एक्सपोर्ट से अच्छा फायदा होने की उम्मीद है.