Advertisement

Best Multibagger Stocks: इस IT कंपनी के स्टॉक ने सालभर में इन्वेस्टर्स के पैसे को किया डबल से भी ज्यादा

पिछले कुछ समय से आईटी कंपनियों के स्टॉक करेक्शन का शिकार बने हैं. हालांकि आईटी इंडस्ट्री के लिए आने वाले समय में काफी संभावनाएं बाकी हैं. इस कारण ऐसे स्टॉक लॉन्ग रन के लिए बढ़िया ऑप्शंस मुहैया कराते हैं.

डबल से ज्यादा हुआ इन्वेस्टर्स का पैसा डबल से ज्यादा हुआ इन्वेस्टर्स का पैसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • बाजार के ट्रेंड को मात देत हैं कई मल्टीबैगर स्टॉक
  • आईटी स्टॉक्स आगे के लिए बढ़िया बेट

Multibagger Stocks List: आईटी कंपनियों (IT Companies) के शेयर पिछले कुछ सप्ताह से लगातार गिर रहे हैं. महंगाई के बढ़े प्रेशर और यूक्रेन पर रूस के अटैक ने आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. हालांकि लॉन्ग रन में आईटी शेयरों ने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है. एनालिस्ट आगे भी ऐसे स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड (MindTree Limited) का, जिसने पिछले एक साल में इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल से भी ज्यादा कर दिया.

Advertisement

NSE पर आज इस स्टॉक ने शानदार 6.39 फीसदी की छलांग लगाई और बढ़कर 3,793.75 रुपये पर पहुंच गया. साल भर पहले इस स्टॉक का भाव 1,604.85 रुपये था. इस तरह देखें तो पिछले 12 महीने में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह करीब-करीब 140 फीसदी का रिटर्न है.

अभी इस कंपनी का स्टॉक भले ही 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन के एवरेज से नीचे है, लेकिन 200 दिन के एवरेज से यह ऊपर चल रहा है. इससे पता चलता है कि लॉन्ग रन के लिए भरोसा करने वाले इन्वेस्टर्स को स्टॉक ने निराश नहीं किया है. अगर किसी इन्वेस्टर्स ने साल भर पहले इस आईटी स्टॉक में पांच लाख रुपये लगाए होते तो, आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू करीब 12 लाख रुपये हो गई होती.

Advertisement

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की मानें तो अभी भी इस स्टॉक में अपसाइड पोटेंशियल है. फर्म ने एक नोट में लिखा कि माइंडट्री के पास कई सर्विसेज और इंडस्ट्रीज में संभावनाएं हैं. कंपनी के क्लाइंट लगातार बढ़े हैं और आगे भी यह ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म को लगता है कि इस आईटी कंपनी के लिए ओवरऑल डिमांड स्ट्रॉन्ग है, जिससे आने वाले समय में टॉपलाइन में ठोस ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है.

एक अन्य ब्रोकरेज फर्म Dolat Capital ने इसे 4,360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) ने होल्ड रेटिंग के साथ 4,150 रुपये का टारगेट सेट किया है. इससे लगता है कि इस स्टॉक में आने वाले समय में और चढ़ने का पोटेंशियल बना हुआ है. तीसरी तिमाही के बाद इस स्टॉक के भाव में 20 फीसदी तक का करेक्शन आया है. यह इस स्टॉक को अट्रैक्टिव बनाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement