Advertisement

इस स्टॉक ने निवेशकों को दिया 6,500% का रिटर्न, क्या आगे भी ऐसे ही चढ़ेगा ये शेयर?

Best Multibagger Stocks: अगर कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट में दांव लगाकर अच्छे पैसे बनाना चाहता है तो इसके लिए सही स्टॉक का चुनाव सबसे अहम है. Aarti Industries एक ही ऐसा स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार
  • स्टॉक ब्रोकर्स शेयर को लेकर हैं Positive

स्टॉक मार्केट में हर किसी को अच्छा रिटर्न मिले, ये जरूरी नहीं. अच्छा रिटर्न पाने के लिए सही स्टॉक की पहचान और थोड़ा इंतजार आपको कई गुना अधिक रिटर्न दे सकता है. आज से 10 साल पहले केमिकल कंपनी Aarti Industries पर दांव लगाने वालों के लिए यह स्टॉक जबरदस्त रिटर्न देने वाला साबित हुआ. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले 10 साल में करीब 6,565 फीसदी का रिटर्न दिया. इस तरह कहा जा सकता है कि इस कंपनी के शेयरों में अगर 2012 में किसी ने एक लाख रुपये लगाए होंगे तो वह रकम इस समय करीब 66 लाख 65 हजार रुपये हो गई होगी.

Advertisement

इस तरह चढ़े कंपनी के शेयरों के दाम
Aarti Industries के एक शेयर का भाव 9 फरवरी, 2012 को 14.70 रुपये पर था जो 8 फरवरी, 2022 को चढ़कर 979.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. 

आइए जानते हैं आने वाले समय में इस शेयर का क्या रहेगा हाल
इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद दलाल स्ट्रीट कंपनी के शेयरों में और अधिक उछाल को लेकर अब भी काफी आशान्वित है. कंपनी का Capital Expenditure और R&D पर लगातार फोकस इसकी वजह रही है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने कंपनी के स्टॉक को लेकर कहा, "भारत में टोल्यूनि सेग्मेंट पर बिल्कुल काम नहीं हुआ है और इससे जुड़ी मांग पूरी तरह से इम्पोर्ट पर आधारित है. इस सेग्मेंट में प्रवेश के जरिए लंबी अवधि में AIL को फायदा होगा. तीसरी तिमाही का EBITDA और टैक्स के बाद एडजस्टेड प्रॉफिट हमारे अनुमान से अधिक रहा."

Advertisement

कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में जानिए
31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 357 फीसद के उछाल के साथ 772.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को 2020 की समान तिमाही में 165.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. आलोच्य सप्ताह के दौरान परिचालन से कंपनी की आमदनी भी सालाना आधार पर 101 फीसदी के उछाल के साथ 2,636.16 करोड़ रुपये हो गया. अगर लंबी अवधि में देखा जाए तो 2011 से लेकर अब तक कंपनी के बॉटम लाइन और टॉप लाइन में क्रमशः 23 फीसदी और 12.50 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

निर्मल बांग सिक्योरिटीज ने Aarti Industries के लिए 1,100 रुपये का टार्गेट तय किया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, "Aarti Industries नई केमेस्ट्री और नए प्रोडक्ट ऐड कर रहे हैं. भविष्य में स्पेशियालिटी केमिकल पर 2,500-3,000 करोड़ रुपये और फार्मा के लिए 300-500 करोड़ का कैपेक्स होने वाला है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement