Advertisement

जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, इन फर्जी वेबसाइट से बचकर रहें 

जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने का झांसा देकर ठगी के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद  कंपनी ने एक चेतावनी नोटिस जारी किया है. कंपनी ने कई फर्जी वेबसाइट की सूची भी जारी की है जिससे लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है.

जियोमार्ट के नाम पर जालसाजी ​ जियोमार्ट के नाम पर जालसाजी ​
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • जियोमार्ट के नाम पर चल रही जालसाजी
  • फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए फर्जी वेबसाइट
  • रिलायंस रिटेल ने किया लोगों को आगाह

रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स ने रिटेल बिजनेस में काफी आक्रामक तरीके से अपना विस्तार शुरू किया है. करीब 200 शहरों में इसके पोर्टल जियोमार्ट के द्वारा ऑनलाइन रिटेल कारोबार की शुरुआत की गई है. लेकिन अब इसी के नाम पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी भी शुरू कर दी है. रिलायंस ने लोगों को इससे आगाह किया है. 

कंपनी ने जारी की चेतावनी 
जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने का झांसा देकर ठगी के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद  कंपनी ने एक चेतावनी नोटिस जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि ऐसे झांसों में ना आएं और रिलायंस ने किसी डीलर को नियुक्त करने के लिए किसी फ्रेंचाइजी या किसी एजेंट को नियुक्त नहीं किया है. कंपनी ने कई फर्जी वेबसाइट की सूची भी जारी की है जिससे लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है. 
इसे भी पढ़ें:  फेसबुक से रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स ​को मिले 43,574 करोड़ रुपये, 9.99 फीसदी हिस्सेदारी का है सौदा
 

Advertisement

गौरतलब है कि इस साल फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली थी. इसके बाद जियोमार्ट की शुरुआत की गई थी. अप्रैल में जियो ने व्हाट्सऐप के साथ भी एक डील की थी, जिसकी मदद से जियोमार्ट छोटे कारोबारियों और किराना दुकानदारों को ग्राहकों से जोड़ता है. 

क्या कहा रिलायंस ने 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रिलायंस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस चेतावनी को पब्लिश किया गया है. चेतावनी नोटिस में रिलायंस रिटेल ने कहा, 'हम किसी भी डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल को न तो चला रहे हैं और न ही हमने किसी डीलर को नियुक्त करने के लिए किसी फ्रेंचाइजी या किसी एजेंट को नियुक्त किये हैं. साथ ही हम फ्रेंचाइजी नियुक्त करने के नाम पर किसी भी तरह की कोई भी धनराशि नहीं लेते हैं.' 

Advertisement

रिलायंस रिटेल ने ट्रेडमार्क का दुरुपयोग रोकने और अपनी साख को बचाए रखने के लिए जालसाज व्यक्तियों और गिरोहों के खिलाफ आपराधिक या नागरिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. कंपनी ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह के धोखेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट कंपनी के कानूनी सेल से करें. 
इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका
 

ये हैं फर्जी वेबसाइट
नोटिस में कहा गया है कि कुछ जालसाज जियोमार्ट से जुड़े होने का ढोंग कर फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं, और जियोमार्ट सेवाओं की फ्रेंचाइजी देने के बहाने निर्दोष व्यक्तियों को धोखा दे रहे हैं. कंपनी ने कुछ फर्जी वेबसाइटों की सूची भी जारी की है. जो इस प्रकार हैं— 

1- jmartfranchise.in
2- jiodealership.com
3- jiomartfranchises.com
4- jiomartshop.info
5- jiomartreliance.com
6- jiomartfranchiseonline.com
7- jiomartsfranchises.online
8- jiomart-franchise.com
9- jiomartindia.in.net
10- jiomartfranchise.co

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement