Advertisement

BharatPe: ब्यूटी पार्लर और फॉरेन ट्रिप पर माधुरी जैन ने उड़ा दिए थे कंपनी के इतने करोड़ रुपये

BharatPe Controversy: पिछले कुछ दिनों से फिनटेक कंपनी BharatPe के कॉरपोरेट गवर्नेंस का रिव्यू हो रहा है. इस दौरान कंपनी के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की भूमिकाओं की जांच हो रही है. इसमें कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्नी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.

अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन की फाइल फोटो अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • विदेश यात्राओं पर एक करोड़ से ज्यादा का खर्च
  • दर्जन भर स्टाफ की भूमिका सवालों के घेरे में

BharatPe के कॉरपोरेट गवर्नेंस के रिव्यू का काम जारी है. इस रिव्यू में पाया गया है कि भारतपे (BharatPe) की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल्स माधुरी जैन (Madhuri Jain) ने कंपनी के फंड का इस्तेमाल महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीद और दूसरे देशों की यात्राओं के लिए किया. आज तक के सहयोगी पब्लिकेशन 'बिजनेस टुडे' ने सूत्रों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है. रिस्क एडवाइजरी फर्म Alvarez and Marsel (A&M) यह रिव्यू कर रही है. आइए जानते हैं कि इस रिव्यू में किस तरह की चीजें सामने आ रही हैं:

Advertisement

विदेश यात्राओं पर एक करोड़ से ज्यादा का खर्च

इस रिव्यू में यह बात सामने आई है कि BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ने विदेश यात्राओं पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. इसे फंड के दुरुपयोग के तौर पर देखा जा सकता है. BharatPe के बोर्ड ने ग्रोवर दंपति द्वारा 2021 में 20 करोड़ रुपये मूल्य की प्रोपर्टी की कथित खरीद को लेकर भी सवाल खड़े किए है. यह खरीद अब जांच के दायरे में है. 

Invoices निकले फर्जी

माधुरी को 22 फरवरी को फंड के गबन के आरोप में टर्मिनेट कर दिया गया था. सूत्रों ने बताया है कि रिव्यू में 53 करोड़ रुपये के फंड के दुरुपयोग का मामला सामने आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैन ने जिन Invoices के आधार पर वेंडर्स के भुगतान का क्लेम किया था, वे बाद में फर्जी निकले. 

Advertisement

दर्जन भर कर्मचारियों की भूमिका सवालों के घेरे में

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "कई चीजें बहुत संदिग्ध हैं. उदाहरण के लिए, NIFT से ग्रेजुएट और पूर्व फैशन डिजाइनर माधुरी किस प्रकार अशनीर की लीडरशिप में BharatPe में CFO/ CHRO के पद पर काम कर रही थीं. इसके अलावा माधुरी के भाई श्वेतांक जैन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए हैं. कम-से-कम दर्जन भर कर्मचारी और उनकी भूमिका सवालों के घेरे में हैं."

BharatPe ने 'बिजनेस टुडे' को कंफर्म किया है कि माधुरी की सर्विसेज को उनके सर्विस एग्रीमेंट के मुताबिक टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि कर्मचारी के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से BharatPe ने माधुरी के इक्विटी भी वापस ले लिए हैं. इस बारे में अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन को भेजे गए सवालों का अब तक जवाब नहीं मिल सका है.

इसी बीच माधुरी ने ट्विटर पर BharatPe मैनेजमेंट, कंपनी के बोर्ड और अन्य को आड़े हाथों लिया है. इसके साथ ही उन्होंने रिव्यू कर रही कंपनियों पर भी सवाल उठाए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement