Advertisement

BharatPe से निकाले गए Ashneer Grover ने एडवांस में दिया इतना इनकम टैक्स, हो जाएंगे हैरान

अशनीर ग्रोवर को जनवरी में वायरल ऑडियो क्लिप विवाद के बाद लंबी छुट्टी पर भेजा गया था और उसके कुछ दिनों बाद माधुरी जैन को कंपनी से निकाल दिया गया. भारतपे ने पैसों के हेर-फेर और वित्तीय अनियमितता का हवाला देकर माधुरी जैन को टर्मिनेट किया था.

ग्रोवर ने करोड़ों में भरा टैक्स ग्रोवर ने करोड़ों में भरा टैक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • जनवरी से विवादों का सामना कर रहे हैं ग्रोवर
  • कंपनी से निकाले जा चुके हैं पति और पत्नी

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) से लोकप्रिय हुए अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को भले ही फिनटेक स्टार्टअप कंपनी भारतपे (BharatPe) से निकाल दिया गया हो, दोनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. हालांकि ज्यादातर मामलों में सुर्खियों में रहने की वजह का विवादों से लेना-देना रहता है, लेकिन इस बार चीजें अलग हैं. इस बार वे अच्छे कारण से चर्चा में हैं और ये कारण है भारी-भरकम एडवांस इनकम टैक्स (Advance Income Tax) पेमेंट.

Advertisement

पति-पत्नी ने मिलकर दिया इतना एडवांस टैक्स

खबरों के अनुसार, अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) ने मिलकर 8.2 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स पेमेंट किया है. इस तरह ग्रोवर का नाम लगातार दूसरी बार देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में शामिल हो गया है. भारतपे के सीईओ और एमडी रह चुके अशनीर ग्रोवर ने एडवांस टैक्स के रूप में 7.1 करोड़ रुपये का पेमेंट किया तो उनकी पत्नी माधुरी जैन ने 1.1 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया. माधुरी भारतपे में कंट्रोल्स की हेड थी.

कंपनी ने इस कारण किया था माधुरी को बाहर

अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन दोनों को हाल ही में भारतपे से बाहर निकाला गया है. कंपनी के बोर्ड ने ग्रोवर परिवार के ऊपर फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. सबसे पहले अशनीर ग्रोवर को जनवरी में वायरल ऑडियो क्लिप विवाद के बाद लंबी छुट्टी पर भेजा गया और उसके कुछ दिनों बाद माधुरी जैन को कंपनी से निकाल दिया गया. भारतपे ने पैसों के हेर-फेर और वित्तीय अनियमितता का हवाला देकर माधुरी जैन को टर्मिनेट किया था. माधुरी को इससे पहले 20 जनवरी से लीव पर भेज दिया गया था. माधुरी भारतपे में कंट्रोल्स यूनिट की हेड (Head of Controls) पद पर काम कर रही थीं.

Advertisement

माधुरी ने बोर्ड पर लगाए थे ये आरोप

माधुरी ने हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट में शामिल कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में भारतपे के सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) और को-फाउंडर भाविक कोडलिया (Bhavik Kodaliya) समेत कुछ अन्य लोग दिख रहे थे. पहले वीडियो में सुहैल ऑफिस में सिगरेट पीते दिख रहे थे. एक अन्य वीडियो में कई सारे लोग ऑफिस के अंदर शराब पीते दिख रहे थे. वीडियो के साथ माधुरी ने लिखा था, 'सुहैल समीर, भाविक कोलडिया और शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) को बधाई. अब आप लोगों को इस तरह की दारू पार्टी करने के लिए ऑफिस से मेरे निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.' हालांकि बाद में माधुरी ने सारे Tweet हटा दिए थे.

अब सरकार खुद करेगी मामले की जांच

इस बीच अब केंद्र सरकार खुद ही भारतपे प्रकरण की जांच करने वाली है. आज तक के सहयोगी चैनल Business Today TV को सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) शुरुआती जांच करेगा. यह फिलहाल फैक्ट-फाइंडिंग एक्सरसाइज की तरह होगा. अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के पास जानकारी मंगाने, खातों की जांच करने और शेयरधारकों व इन्वेस्टर्स के हितों से जुड़ी बातों में इन्क्वायरी करने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि इस जांच में भारतपे के बोर्ड के द्वारा कराए गए हालिया ऑडिट पर भी गौर किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement