Advertisement

'अभी खरीदें, बाद में करें पेमेंट', Postpe पर 10 लाख तक क्रेडिट की सुविधा!

फिनटेक कंपनी BharatPe ने कहा कि ग्राहक ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं और ईएमआई के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं. ग्राहक को केवल पोस्टपे ऐप के माध्यम से QR कोड को स्कैन करना होगा और और क्रेडिट का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे.

भारतपे का नया पेमेंट प्लेटफार्म पोस्टपे भारतपे का नया पेमेंट प्लेटफार्म पोस्टपे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट सीमा
  • ऑफलाइन के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेमेंट की सुविधा

डिजिटल ट्रांजैक्शन फर्म भारतपे (BharatPe) ने अपने कारोबार के दायरे को बढ़ाते हुए बुधवार को 'बाय नाउ पे लेटर' (BPNL) के तहत 'पोस्टपे' क्रेडिट स्कीम लॉन्च की. ग्राहकों को पोस्टपे के तहत अभी खरीदरी पर बाद में पेमेंट की सुविधा मिलेगी.  

ग्राहक 'प्ले स्टोर' से पोस्टपे (Postpe) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके तहत ग्राहक 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट सीमा का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि पोस्टपे केवल बड़ी टिकट खरीद तक ​​ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका उपयोग हर तरह की शॉपिंग में भी किया जा सकता है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. 

Advertisement

फिनटेक कंपनी BharatPe ने कहा कि ग्राहक ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं और ईएमआई के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं. ग्राहक को केवल पोस्टपे ऐप के माध्यम से QR कोड को स्कैन करना होगा और क्रेडिट का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे. 

इसके अलावा ग्राहक पोस्टपे कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं, जिसे सभी ऑफलाइन के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्वीकार भी किया जाएगा. इस कार्ड पर कैशबैक और रिवॉर्ड भी ऑफर हैं. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से पोस्टपे ऐप या कार्ड के माध्यम से भुगतान पर कोई वार्षिक शुल्क या ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं वसूला जाएगा. 

गौरतलब है कि पोस्टपे दुबई में होने वाले ICC T20 विश्व कप के प्रायोजकों में से एक है. कंपनी ने कहा कि पोस्टपे और कार्ड के तहत लेन-देन करने वाले ग्राहकों के पास 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले मैचों के लिए 3,500 फ्री पास जीतने का मौका है. 

Advertisement

भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि ग्राहकों को पोस्टपे में 3 आसान तरह के विकल्प मिलेंगे. 1) उपभोक्ता हर जगह 'क्यूआर, कार्ड मशीन या ऑनलाइन' तरीके से क्रेडिट का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे. 2) उपभोक्ता आसानी से भुगतान को EMI में बदल पाएंगे. 3) बीएनपीएल के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने पर मर्चेन्ट की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement