Advertisement

एयरटेल को दूसरी तिमाही में 763 करोड़ रुपये का घाटा, आय में इजाफा

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दूसरी तमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 763 करोड़ रुपये का रहा है.

एयरटेल की तिमाही रिपोर्ट एयरटेल की तिमाही रिपोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही घाटा कम
  • सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में 22 फीसदी बढ़ोतरी
  • दूसरी तिमाही में एयरटेल की प्रति उपयोगकर्ता औसत कमाई 162 रुपये पर रही

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 763 करोड़ रुपये का रहा है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का नेट लॉस 23,405 करोड़ रुपये रहा था. जबकि पहली तिमाही में कंपनी को 15,930 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में सुधार हुआ है. सितंबर-2020 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 25,785 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की आय 21,131 करोड़ रुपये थी. जबकि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 23,940 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

Advertisement

 दूसरी तिमाही में कंपनी को 49.3 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है. दूसरी तिमाही में एयरटेल का कंसॉलिडेटेड  एबिटा 11,848 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल एबिटा मार्जिन 46 फीसदी पर रहा है. तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 480.5 करोड़ रुपये से घटकर 148.9 करोड़ रुपये रही है.

दूसरी तिमाही में एयरटेल की प्रति उपयोगकर्ता औसत कमाई (ARPU) 162 रुपये पर रही है, जबकि एक साल पहले ये 128 रुपये पर थी. पिछले कुछ दिनों से एयरटेल के शेयर दबाव में दिख रहे हैं.  मंगलवार को एयरटेल का शेयर बीएसई पर 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 433 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा समय में कंपनी की मार्केट कैप 2.36 लाख करोड़ रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement