Advertisement

Pawan Singh Net Worth: मुंबई-बिहार में करोड़ों के घर, 50 लाख फीस... अब पवन सिंह यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

Pawan Singh Networth : पवन सिंह की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टरों में की जाती है. करोड़ों की संपत्ति रखने वाले भोजपुरी स्टार Pawan Singh लग्जरी लाइफ जीते हैं और अब फिल्मों से चलकर राजनीतिक गलियारों में पहुंच सकते हैं.

बीजेपी के टिकट पर शत्रुघन सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी में पवन सिंह बीजेपी के टिकट पर शत्रुघन सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी में पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां जोरों पर हैं. तमाम राजनीति दल इसके लिए अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुके हैं और सत्ता पर काबिज बीजेपी ने भी अपनी पहली लिस्ट लगभग तैयार कर ली है. सूत्रों की मानें तो एक-दो दिन में ये लिस्ट सार्वजनिक की जा सकती है. गुरुवार को बीजेपी की केंद्रीय समिति की बैठक में 100 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है. इस बीच एक दिलचस्प नाम सामने आया है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) का. उन्हें बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं तेज हैं. 

Advertisement

इतनी है पवन सिंह की नेटवर्थ
अभिनेता से नेता बने TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं और इन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत अन्य सेलिब्रिटीज पर फोकस कर रही  है. Pawan Singh की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अपने अभिनय और सिंगिग के साथ ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ (Pawan Singh Net Worth) लगभग 6-8 मिलियन डॉलर (करीब 50-65 करोड़ रुपये के आस-पास) है. पवन सिंह की गिनती कभोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में की जाती है.

एक फिल्म के लिए 50 लाख तक फीस!
Pawan Singh फिल्मों में एक्टिंग के जरिए मोटी कमाई करते हैं और एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. पवन सिंह एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. ना केवल एक्टिंग बल्कि वे सिंगिंग के जरिए भी खूब कमाई करते हैं. भोजपुरी स्टार एक गाने के लिए लगभग 2 से 3 लाख रुपये फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह का सालाना कमाई (Pawan Singh Annual Earning)करीब 3-5 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

मुंबई और बिहार में आलीशान घर
फिल्मों के बाद अब राजनीतिक गलियारों में धमाल मचाने की तैयारी में जुटे पवन सिंह ने पहले भी राजनीति में उतरने की बात कही है, लेकिन वे कहां से मैदान में उतर सकते हैं इस बारे में कोई बात नहीं की. करोड़ों की संपत्ति के मालिक पवन सिंह लग्जरी लाइफ जीते हैं. Pawan Singh की नेटवर्थ में उनके पास मौजूद घर-फ्लैट, महंगी गाड़ियां और पुश्तैनी जमीन-जायदाद भी शामिल है. मुंबई और बिहार में उनके पास आलीशान घर है. Pawan Singh Mumbai House की बात करें तो लोखंडवाला में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा बिहार के आरा में उनका बड़ा घर और जमीन मौजूद है. 

पवन सिंह के पास शानदार कार कलेक्शन
एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा भी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए मोटा पैसा कमाते हैं.एक ओर पवन सिंह के पास आलीशान घर और पुश्तैनी जमीन जायदाद है, तो वहीं दूसरी ओर वे महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शौक भी रखते हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज से लेकर महिंद्रा स्कॉर्पियो तक शामिल है. इनकी कीमत के हिसाब से देखें तो पवन सिंह की Mercedes-Benz GLE 250d की कीमत करीब 78 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास करीब 25-30 लाख रुपये कीमत की फॉरच्यूनर (Toyota Fortuner) कार है. कार कलेक्शन में अगला नाम Mahindra Scorpio का आता है, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है.

Advertisement

संपत्ति के मामले में शत्रुघ्न सिन्हा से पीछे
मनोरंजन और राजनीतिक दोनों सेक्टर्स में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी धमक जताए हुए हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये करीब 18 मिलियन डॉलर या लगभग 131 करोड़ रुपये है. यानी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह संपत्ति के मामले में उनसे कहीं ज्यादा पीछे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के पास जुहू, मुंबई और पटना में कई अचल संपत्तियां मौजूद हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement