Advertisement

Big Boss Winner Net Worth: क्या-क्या है Elvish Yadav के पास? 14 करोड़ का घर, एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें, इतनी तगड़ी हर महीने कमाई...

एल्विश रॉयल जिंदगी जीते हैं. उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं. बिग बॉस शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर की ट्रॉफी जीती है. जानिए उनके पास कितनी संपत्ति है.

एल्विश यादव की नेटवर्थ. एल्विश यादव की नेटवर्थ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

बिग बॉस OTT में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने विनर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर की ट्रॉफी जीती है. 24 साल के एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. साल 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू करने वाले एल्विश आज सोशल मीडिया स्टार हैं और वो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों की कमाई करते हैं. 

Advertisement

लग्जरी कारों का कलेक्शन

बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली. हालांकि, उनकी संपत्ति और कमाई (Elvish Yadav Networth) के आगे ये प्राइज मनी कोई बड़ी रकम नहीं है. लेकिन बिग बॉस के शो ने एल्विश यादव के फैन बेस में इजाफा जरूर किया है. अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से भी चर्चा में रहने वाले एल्विश पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके 1.41 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार समेत एक आलीशान घर है. ये सब उन्होंने यूट्यूब से होने वाली कमाई से बनाया है. 

चार मंजिला आलीशान घर

एल्विश यादव के कलेक्शन में Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. Porsche 718 Boxster की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है. कुछ समय पहले एल्विश ने गुड़गांव के वजीराबाद में आलीशान चार मंजिला घर खरीदा है. घर की कीमत करीब 12 से 14 करोड़ रुपये बताई जाती है. यूट्यूब के अलावा एल्विश यादव और भी कई सोर्स से कमाई करते हैं. एल्विश की मंथली कमाई करीब 10-15 लाख रुपये है और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये बताई जाती है. यानी बेहद कम उम्र में एल्विश यादव ने बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. 

Advertisement

कमाई का जरिया

Youtube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads पर आने वाले रेवेन्यू को देता है. ये रेवेन्यू शेयर अलग-अलग क्रिएटर्स के लिए अलग-अलग हो सकता है, जो कंटेंट कैटेगरी, रीजन और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करता है. कई कंटेंट क्रिएटर्स Ads रेवेन्यू का 55 परसेंट तक कमाई कर सकते हैं. एल्विश का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम Systumm_Clothing है. इससे भी उनकी जमकर कमाई होती है. इसके अलावा विज्ञापन, होटल, एंडोर्समेंट और पेड स्पॉनशरशिप से भी जोरदार कमाई करते हैं.

सोशल मीडिया पर सुपरहिट

यूट्यूब पर एल्विश के 3 अलग चैनल हैं. सभी चैनल्स पर उनके मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं. 'Elvish Yadav Vlogs' पर वो रोजाना के अपडेट्स Vlog शेयर करते हैं, जबकि 'Elvish Yadav' पर वो अपनी शॉर्ट फिल्में डालते हैं. एल्विश यादव सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियोज भी बनाते हैं, जिसके लिए वो सबसे ज्यादा फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर भी एल्विश के 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement